अवैध बांग्लादेशियों की हर चाल होगी नाकाम, दिल्ली पुलिस ने एक्टिव की 'बांग्लादेश सेल'; अब कुछ यूं खुलेगा राज
Illegal Immigrants: राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों की अब खैर नहीं। एक बार फिर से दिल्ली पुलिस ने 'बांग्लादेश सेल' को एक्टिव कर दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने दो दशक पहले इस बांग्लादेश सेल को बनाया था जिसका काम अवैध बांग्लादेशियों को पहचान कर उन्हें गिरफ्त में लेना है।
दिल्ली पुलिस
Illegal Immigrants: राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों की अब खैर नहीं। एक बार फिर से दिल्ली पुलिस ने 'बांग्लादेश सेल' को एक्टिव कर दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने दो दशक पहले इस बांग्लादेश सेल को बनाया था जिसका काम अवैध बांग्लादेशियों को पहचान कर उन्हें गिरफ्त में लेना है।
क्या है खासियत
'बांग्लादेश सेल' में उन पुलिसकर्मियों को रखा गया है जिन्हें बांग्लादेशी भाषा का ज्ञान है। इनकी मदद से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़ने में पुलिस को मदद मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश सेल दिल्ली पुलिस की हर डिस्ट्रिक्ट में है जिसे एक्टिव किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, कई पुलिस कर्मियों को पश्चिम बंगाल में भी स्टेशन किया गया है ताकि पकड़े गए संदिग्धों का पता तत्काल प्रभाव से वैरिफाई किया जा सके। उन्होंने बताया कि अधिकतर संदिग्ध पश्चिम बंगाल के अपने पते के बारे में पुलिस को जानकारी देते हैं जिन्हें वेरिफाई करने के लिए यह व्यवस्था की गई है।
11 बांग्लादेशियों को वापस भेजा गया
दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 11 बांग्लादेशियों को उनके देश वापस भेज दिया गया। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि महिपालपुर में एक अभियान के दौरान पाया गया कि बांग्लादेश के 11 नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के होटल में ठहरे हुए थे।
उन्होंने बताया कि पर्यटक वीजा की तय अवधि से अधिक समय तक भारत में रहने के लिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय को सौंप दिया गया, जहां से उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया।
अधिकारी ने बताया कि सभी की आयु 21 से 48 वर्ष के बीच थी तथा कुमिला, गाजीपुर, ढाका और सुनामगंज समेत बांग्लादेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि बांग्लादेशियों ने पर्यटक वीजा पर भारत में प्रवेश करने और अवधि समाप्त होने के बाद भी दिल्ली में रहने की बात स्वीकार की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
आज का मौसम, 4 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट
महाकुंभ के दौरान गंगा-यमुना नदी पर मिलेगा फ्लोटिंग हाउस का मजा, मिलेंगी ये सुविधाएं
शक के चलते जल्लाद बना भाई.. बहन को की जिंदा जलाने की कोशिश, पुलिस ने किया अरेस्ट
कृपया ध्यान दें! रविवार को गाजियाबाद में होगा पीएम का आगमन, ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों पर लगाया रूट डायवर्जन
Dacoit Sushil Mochi Encounter: एनकाउंटर में ढेर हुआ मोस्ट वांटेड डकैत सुशील मोची, पश्चिम बंगाल-झारखंड तक फैला था नेटवर्क
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited