दिल्ली में पुलिस के हत्थे लगा एक और बांग्लादेशी नागरिक, अवैध तरीके से तीन साल पहले आया भारत

दिल्ली से एक और बांग्लादेशी नागरिक को डिपोर्ट किया गया है। वह पालम विहार इलाके से पकड़ा गया है। बांग्लादेशी नागरिक के पास से भारत का कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला। हालांकि उसके पास कुछ बांग्लादेशी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी मिली। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय की मदद से उसे बांग्लादेश वापस भेजा गया है।

दिल्ली से बांग्लादेशी नागरिक डिपोर्ट

Illegal Bangladeshi citizens in Delhi: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे एक और बांग्लादेशी नागरिक की पहचान की गई है। व्यक्ति को दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके से पकड़ा गया। जिसे वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है। बांग्लादेशी नागरिक की पहचान मोहम्मद शाहिदुल इस्लाम के रूप में हुई है।

शख्स के पास नहीं मिले भारत के डॉक्यूमेंट

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शाहिदुल इस्लाम तीन साल से पालम गांव में रह रहा था। पुलिस की एक टीम सूचना के आधार पर मंगलापुरी में संदिग्ध व्यक्ति के पास पहुंची। जब उससे कागजात मांगे गए तो वह कोई भी वैध भारतीय दस्तावेज नहीं दिखा सका। उसके पास केवल बांग्लादेशी दस्तावेज की फोटोकॉपी मिली। पुलिस ने बताया कि भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की बात कबूलने के बाद उसे वापस भेज दिया गया। बांग्लादेशी नागरिक को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय की मदद से वापस भेजा गया।

End Of Feed