दिल्ली में आई बाढ़, बैराज टूटने से सड़कों पर कमर तक पानी भरा; जानें क्या बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज
दिल्ली में भले ही बारिश न हो रही हो, लेकिन एक बैराज टूटने से कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। बवाना में बैराज टूटने से सड़कों पर कमर तक पानी जमा हो गया है। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि बाढ़ नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात
दिल्ली के लोगों को लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतजार है। दिल्ली में 27-28 जून को मानसून पहुंच गया था और दो दिन खूब बारिश हुई थी। इस बारिश के कारण सड़कें लबालब भर गई थीं और कई इलाकों में लंबा जाम लग गया था। इसके बाद से दिल्ली से बादल रूठे हुए हैं। कभी-कभी कुछ छिटपुट इलाकों पर बादल मेहरबान हो जाते हैं, लेकिन पूरी दिल्ली को तरबतर करने वाले बादल अब भी दिल्ली से दूर ही हैं। लेकिन इस बीच खबर है कि दिल्ली में एक बैराज टूट गया है, जिससे आसपास के इलाकों में पानी घुस गया है।
उत्तरी दिल्ली में हरियाणा से आने वाली मुनक नहर का बैराज बुधवार रात टूट गया। इस बैराज के टूटने से बवाना जेजे कॉलोनी में पानी घुस गया है। बवाना की सड़कों पर कमर तक पानी जमा हो गया है। यहां लोगों को अपने दैनिक कार्यों में भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली के स्वास्थ्य और बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को ANI से बात करते हुए बताया कि उन्हें रात को बैराज टूटने की खबर मिली। उन्होंने कहा बवाना में CLC (Career Lined Channel) आती है, जो हरियाणा से पानी लेकर आती है।
ये भी पढ़ें -जोशीमठ के पास लैंडस्लाइड से बंद बदरीनाथ हाईवे पैदल यात्रियों के लिए खुला, BRO रास्ता बनाने में जुटा
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी वहां पहुंचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने फ्लड डिपार्टमेंट के चीफ इंजीनियर को वहां भेजा है और अगर फ्लड डिपार्टमेंट वहां पहुंचकर दिल्ली जल बोर्ड की कुछ मदद कर सकता है तो हम करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited