AAP की महारैली से पहले दिल्ली बीजेपी ने जगह-जगह लगाए Operation Sheeshmahal के पोस्टर-Video

Operation Sheeshmahal: दिल्ली में AAP (आम आदमी पार्टी) की महारैली होने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कई जगहों पर ऑपरेशन शीशमहल को लेकर पोस्टर लगा दिए हैं।

Operation Sheeshmahal

AAP दिल्ली में रामलीला मैदान में महारैली करेगी

आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को दिल्ली में रामलीला मैदान में महारैली है, जिसमें एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है, पार्टी की एक प्रवक्ता ने यह दावा किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संजय सिंह सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Operation Sheesh Mahal Part 7: ऑपरेशन शीशमहल में बड़ा खुलासा, 'मैडम CM'देती थीं निर्देश होता था शतप्रतिशत अमल!

AAP की महारैली रविवार को दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान में है जिससे पहले बीजेपी (BJP) ने जगह-जगह अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के ऑपरेशन शीशमहल (Operaion Sheeshmahal) से जुड़े पोस्टर लगा दिए हैं। क्या है पूरा मामला देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..

AAP की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि रैली में एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने लोगों को अध्यादेश और उनके दैनिक जीवन पर इसके प्रभाव के बारे में अवगत कराने के लिए व्यापक अभियान चलाया है। गुप्ता ने कहा, 'हमने व्यापक अभियान चलाया है, लोगों से संपर्क कर उन्हें अध्यादेश के बारे में बताया है कि यह उनके दैनिक जीवन को कैसे प्रभावित करेगा।'

Operation Sheesh Mahal:ऑपरेशन शीशमहल से बौखलाई AAP,'टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर के साथ की बदसलूकी-Video

रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को आम आदमी पार्टी की महारैली के आयोजन स्थल रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।आप की प्रवक्ता ने दावा किया कि रैली में एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की करीब 12 कंपनियां तैनात की जाएंगी। सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी।मैदान के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। रैली स्थल में प्रवेश करने वालों की तलाशी ली जाएगी। अधिकारी ने कहा कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी मैदान में उपस्थित रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited