Valentine Week 2023: वैलेंटाइन डे पर दिल्‍ली के इन गार्डन में करें अपने लव्ड वन के साथ टाइम स्पेंड, हर लम्‍हा होगा खास

Valentine Week 2023: दिल्ली में घूमने-फिरने और गर्लफ्रेंड के साथ क्‍वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए कई खूबसूरत जगह है। इस वैलेंटाइन वीक अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक पल गुजारने के लिए खूबसूरत और एकांत जगह की तलाश कर रहे हैं तो आप दिल्‍ली के इन शानदार पार्क में आ सकते हैं। ये पार्क आपके वैलेंटाइन को खास बना देंगे।

बुद्धा जयंती पार्क का एक दृश्‍य

मुख्य बातें
  • भीड़ से दूर महरौली पुरातत्व पार्क में मिलता है एकांत
  • हौज खास विलेज का दृश्‍य आपको कर देगा मंत्रमुग्‍ध
  • लोधी गार्डन प्रेमी जोड़ों के लिए है परफेक्‍ट जगह


Valentine Week 2023: दिल्ली के लोगों के पास घूमने-फिरने और गर्लफ्रेंड के साथ क्‍वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए जगह की कमी नहीं है। पार्टनर के साथ टाइम बिताने के बारे में सोचते समय अक्‍सर ऐसी जगह की तलाश करते हैं, जहां पर वे साथ में कुछ समय रोमांटिक पल का आनंद ले सकें। दिल्‍ली भीड़भाड़ वाला शहर भले ही है, लेकिन यहां पर कई ऐसी जगह हैं, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ पल एकांत में गुजार सकते हैं। सबसे ज्‍यादा खूबसूरत यहां के पार्क हैं। इस वैलेंटाइन वीक अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक पल गुजारने के लिए खूबसूरत और एकांत जगह की तलाश कर रहे हैं तो आप दिल्‍ली के इन शानदार पार्क में आ सकते हैं। ये पार्क आपके वैलेंटाइन को खास बना देंगे।

संबंधित खबरें

महरौली पुरातत्व पार्क विश्‍व प्रसिद्ध कुतुब मीनार तो आपने देखा ही होगा। इसके ही बगल में स्थित है महरौली पुरातत्व पार्क। यह पार्क दिल्ली के बेस्ट कपल पार्क में से एक है। इस पार्क में दिल्‍ली का 1000 वर्ष पुराना इतिहास संरक्षित किया गया है। करीब 40 एकड़ में फैले इस पार्क में पेड़-पौधों की कमी नहीं है। आप किसी भी पेड़ की छांव में बैठकर अपने पार्टनर के साथ दिल की बातें कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

हौज खास विलेजहौज खास विलेज दिल्‍ली के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यह जगह खूबसूरत पार्क से घिरा हुआ है और इसके बीच में स्थित झील आपको मंत्रमुग्‍ध कर देगा।यह जगह भी कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली की सबसे अच्छी जगहों के लिस्‍ट में शामिल है। वैलेंटाइन पर इस जगह पहुंचकर आप अपने दिन को खास बना सकते हैं। यहां के नेचुरल नजारें आपको सपनों की दुनिया में ले जाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed