Best Places in Delhi for New Year: नए साल का जश्न मनाने का कर रहे हैं प्लान, तो Delhi-NCR की इन बेहतरीन जगहों को करें एक्सप्लोर

Best Places in Delhi To Celebrate New Year: नए साल के आगमन की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है और इसका स्वागत करने के लिए लोग अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। यहां हम आपको दिल्ली एनसीआर की उन बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप नए साल का जश्न मना सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो

Best Places in Delhi for New Year: नए साल का काउंटडाउन शुरू होने वाला और यदि आप 31st दिसबर को आने वाले वर्ष (Happy New Year 2023) का जश्न अपने दोस्तों और परिवार के साथ बिताने की योजना है तो हम आपको कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो दिल्ली-एनसीआर में हैं। ये वो जगह हैं जहां आप परिवार या दोस्तों के साथ रात को शानदार भोजन, शानदार कार्यक्रमों और पार्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं। नई दिल्ली में नए साल की पार्टियां असाधारण होती हैं और यह साल भी अलग नहीं होगा।

कनॉट प्लेसकनॉट प्लेस मध्य दिल्ली का केंद्र है और ऐसा कोई नहीं है जो इस इलाके के बारे में नहीं जानता हो। लंबी दूरी की यात्रा किए बिना खरीदारी करने और तरह-तरह के भोजन करने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। नए साल के जश्न के लिए यहां शानदार मार्केट और कई नामी पब औऱ रेस्तरां हैं। आप बाजार में खरीदारी का आनंद ले सकते हैं और बेतरीन रेस्तरां और क्लबों का लुत्फ उठा सकते हैं जहां आपको सभी प्रकार के व्यंजन मिलेंगे और साथ में लाइव म्यूजिक का भी आनंद उठा सकते हैं।

हौज खासयह दक्षिण दिल्ली के पास स्थित है जो खुद में ऐतिहासिक पहलू के साथ विरासत को समेटे हुए है। यह पार्टी करने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है। यह सुंदर ऐतिहासिक सुंदरता और आईआईटी और एम्स से घिरा हुआ है। हौज खास में दिल्ली के कुछ बेहतरीन रेस्तरां और क्लब भी हैं। स्टैंड-अप कॉमेडी और कला-आधारित क्लबों का लुत्फ लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए यह एक शानदार जगह है।

End Of Feed