Best Places for Picnic In Delhi: दिल्ली की वो शानदार जगहें, जो आपके नए साल के पिकनिक और छुट्टी मनाने के लिए है परफेक्ट
Best Places to Visit Near Delhi: राजधानी दिल्ली में घूमने फिरने की यूं तो कई जगहें हैं लेकिन सर्दियों में यदि आप फैमिली के साथ घूमने या पिकनिक मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको आपके लिए हम कुछ खास जगहें लाएं हैं। ये जगहें पिकनिक (Picnic) मनाने के लिए बेस्ट हैं जहां बच्चे साथ होंगे तो यहां खेल-कूद भी सकते हैं।
लोटस टैंपल की एक तस्वीर
Best Places to Visit in Delhi:देश की राजधानी दिल्ली में ना केवल ऐतिहासिक धरोहरें हैं बल्कि यहां मुगलों द्वारा बनाई गई कई शानदार इमारतें भी हैं। आधुनिकता का केंद्र रही दिल्ली अपने खान-पान और घूमने-फिरने की जगहों को लेकर भी भी प्रसिद्धा है। चूंकि सर्दी दस्तक दे चुकी है और ऐसे में यदि आप दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जो बेहद खूबसूरत हैं और जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ घूमकर ना केवल छुट्टी का आनंद ले सकते हैं बल्कि पिकनिक भी बना सकते हैं। राजधानी में स्थित इन जगहों पर कनेक्टिविटी की भी दिक्कत नहीं है और आप आसानी से मेट्रो के जरिए भी इन जगहों पर पहुंच सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में-
इंडिया गेटशहीदों की याद में बना इंडिया गेट आज भी दिल्ली में घूमने और पिकनिक मनाने वाली बेहतरीन जगहो में से एक है। यहां आपको44 एकड़ में बना राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भी है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 फरवरी 2019 को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा इंडिया गेट के पास कतर्व्यपथ के आसपास मैदान हैं जहां लोग बड़ी संख्या में परिवार संग आते हैं।
कुतुब मीनार मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुब मीनार को बनवाया था। महरौली स्थित स्थित ईंट से बनी मीनार दिल्ली का एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है जि सकी ऊँचाई 73 मीटर (239.5 फीट)। इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन मेहरोली है और यह परिसर युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर के रूप में स्वीकृत किया गया है। इसके अंदर एक लौह स्तंभ भी है जिस पर अभी तक जंग नहीं लगा। कहा जाता है कि ये मीनार पास के 27 किला को तोड़कर और दिल्ली विजय के उपलक्ष्य मे किला के मलबे से बनाई गयी थी। इसे देखने के लिए दुनियाभर के पर्यटक आते हैं।
राजघाटराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल लाल किले के पीछे है। बापू का अंतिम संस्कार राजघाट पर किया गया। यहां एक शानदार गार्डन है जहां सुंदर फव्वारे और कई प्रकार के पेड़ लगे हुए हैं। इसके पास में ही शांतिवन है जहां पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की समाधि है। राजघाट में गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए देश-विदेश से लोग राजघाट आते हैं। यदि आप दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जरूर आएं। इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन दिल्ली गेट है जो वॉयलट लाइन पर स्थित है।
लोधी गार्डनपिकनिक स्पॉट्स के लिए दक्षिणी दिल्ली स्थित लोधी गार्डन भी काफी फेमस हैं। यहां हर दिन हजारों लोग घूमने आते हैं। इसके आसपास में हौज खास विलेज भी है। इसके अलावा यह एक ऐसी जगह है जहां से दिल्ली के प्रसिद्ध सरोजनी नगर मार्केट, साउथ एक्स मार्केट और लाजपत नगर सेंटर मार्केट काफी नजदीक है। वायलेट लाइन मेट्रो पकड़कर आप खान मार्केट स्टेशन पर उतरकर लोधी गार्डन पहुंच सकते हैं।
कमल मंदिर (Lotus Temple)बहाई स्थल कही जानेवाले लोटस टैंपल एक उपासना केंद्र है जहां आपको एकदम शांत माहौल मिलेगा। इसके अंदर जाकर मौन रहना होता है। यह एक ऐसा केंद्र है जहां कोई भगवान की मूर्ति नहीं है।सर्वधर्म के लोग यहां आते हैं। इसके आसपास पूरा गार्डन है जो कई एकड़ में फैला हुआ है। कमल का फूल शांति व पवित्रता का प्रतीक है। यहां पहुंचने के लिए वायलेट लाइन मेट्रो पकड़कर आप नेहरू पैलेस या कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं।
मुगल गार्डनराष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन में ना केवल देसी पर्यटक बल्कि विदेशी सैलानी भी आते हैं और इस खूबसूरत बगीचे के दर्शन के दर्शन करते हैं। मुगल गार्डन हर साल लगभग फरवरी की शुरूआत में आम लोगों के लिए खुलता है और एक महीने से अधिक समय तक खुला रहता है। इस खूबसूरत गार्डन में फूलों की कई किस्म आपको देखने को मिल सकती है। यहां जाने के लिए पर्यटकों को पहले से ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से गार्डन देखने की अनुमति होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited