Best Park to Visit in Delhi NCR: दोस्‍तों के साथ हैंगआउट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये पार्क, कम बजट में करें एंजॉय

Best Park to Visit in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में दोस्‍तों के साथ अगर आप हैंगआउट करने के लिए बेस्‍ट जगह की तलाश कर रहे हैं तो आपको आज कुछ ऐसे पार्क व गार्डन के बारे में बता रहे जो आपको जरूर पसंद आएंगे। इन जगहों पर आपको प्राकृतिक खूबसूरती और शांति के अलावा वन्यजीव भी देखने को मिल जाएंगे। इन जगहों पर आप पूरे दिन घूम सकते हैं।

Best Park to Visit in Delhi NCR

खूबसूरत जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट का एक दृश्‍य

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 20 से लेकर 800 एकड़ तक में फैले हैं ये गार्डन
  • देखने को मिलेगी प्राकृतिक खूबसूरती और शांति
  • डियर पार्क में देख सकेंगे कई जंगली वन्‍यजीव
Best Park to Visit in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर पिछले कुछ सालों से प्रदूषण के कारण चर्चा में रहता है। यही कारण है कि मौका मिलते ही लोग पहाड़ों की ठंडी वादियों में तरोताजी हवा लेने पहुंच जाते हैं। हालांकि यह तरीका खर्चीला होने के साथ समय भी मांगता है। जिन लोगों को वीकेंड में एक ही दिन की छुट्टी मिलती है, वे हिल स्‍टेशन की तरफ रुख नहीं कर पाते। आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पर घूमने और प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने के लिए आपको राजधानी से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये जगह दिल्‍ली के खूबसूरत पार्क हैं। यहां पर आप अपने दोस्‍तों के साथ पूरे दिन हैंगआउट कर सकते हैं।

जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट

अगर आपको फॉरेस्‍ट घूमना पसंद है तो आप दिल्‍ली में ही इसका आनंद ले सकते हैं। साउथ दिल्ली में स्थित जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट करीब 800 एकड़ में फैला है। यह पार्क अपनी शांति के लिए लोगों के बीच फेमस है। यहां पर प्रकृति प्रेमी लोगों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। यह पार्क इतना बड़ा है कि आप पूरे दिन इसे एक्सप्लोर कर सकते हैं।

लोधी गार्डन

लोधी एस्टेट में 90 एकड़ में फैले लोधी गार्डन में पहुंचकर आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी हिल स्‍टेशन पर आ गए हैं। शहर की भीड़भाड़ वाले इलाके के बीच होने के बाद भी यहां पर शांति रहती है। यहां आप लोधी गार्डन हेरिटेज साइट भी देख सकते हैं। यहां पर कई ऐतिहासिक इमारत भी मौजूद हैं। यहां हजारों की संख्या में मौजूद पेड़ आपको फ्रेश हवा में सांस लेना का मौका देंगे।

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस

साकेत में बनाया गया यह पार्क 20 एकड़ में फैला हुआ है। इस पार्क को दिल्ली के खूबसूरत पार्कों में से एक माना जाता है। यह पार्क अपनी हरियाली के लिए युवाओं के बीच काफी फेमस है। यहां पर आपको कैंटीन और ओपन थिएटर भी देखने को मिलेगा। पार्क में लगे फाउंटेन और स्टेच्यू इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगाते हैं।

डियर पार्क

अगर आपको प्रकृति के साथ वन्यजीव से प्यार है तो आप दिल्ली के डियर पार्क आ सकते हैं। यहां पर आपको घने पेड़ों के बीच डियर, डक, खरगोश और कई तरह के पक्षी देखने का मिल जाएंगे। यह जगह दिल्‍ली के बेस्‍ट पिकनिक स्पॉट में शामिल है। यह पार्क जितना बड़ा है उतना ही खूसबूरत भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited