Best Places to visit in Delhi: न्यू ईयर की इस मंदिर में दर्शन के साथ कर सकते हैं शुरुआत, जानिए क्या कुछ है खास

Best place to Visit in Delhi: राजधानी दिल्ली अपने ऐतिहासिक किले, स्मारक, मंदिर, मठ और मस्जिदों के कारण जाना जाता है। यहां पर कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं, जहां पर पूरे देश से भक्‍त दर्शन करने आते हैं। इस बार नए साल पर आप अपने पूरी परिवार के साथ इन मंदिरों में दर्शन कर अपने पूरे साल को बेहतर बना सकते हैं।

दिल्‍ली में मौजूद अक्षरधाम मंदिर

मुख्य बातें
  • दिल्‍ली में मौजूद है कई ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर
  • अक्षरधाम मंदिर है 100 एकड़ में बना दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर
  • कालकाजी मंदिर और श्री किलकारी भैरव मंदिर है सबसे प्राचीन

Best place to Visit in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली का इतिहास बहुत पुराना है। यह शहर कई युद्ध देखने के साथ कई राजवंशों की राजधानी रह चुका है। यही कारण है कि दिल्ली के हर इलाके में ऐतिहासिक किले, स्मारक, मंदिर, मठ और मस्जिद मौजूद हैं। इन जगहों को आप देखते-देखते थक जाएंगे, लेकिन इन जगहों के इतिहास की जानकारी तब भी अधूरी ही रहेगी। नए साल पर अगर आप परिवार के साथ दिल्‍ली में घूमने का प्‍लान बना रहे हैं, तो क्यों न इस बार राजधानी के खूबसूरत व बेहतरीन मंदिरों को देख लें। यकीन मानिए आप इन मंदिरों की वास्तुकला और शांति देख कर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

अक्षरधाम मंदिर

अगर राजधानी के सुंदर मंदिरों की बात की जाए तो इसमें आपको अक्षरधाम मंदिर से प्रसिद्ध और सुंदर जगह कोई दूसरी नहीं मिलेगी। अपने शानदार वास्तुकला के कारण यह बेहद खूबसूरत नजर आता है। इस मंदिर परिसर में नीलकंठ नाम का एक थिएटर है, जिसमें स्वामी नारायण के जीवन की घटनाएं दिखाई जाती हैं। यहां पर प्रतिदिन शाम को म्यूजिक फाउंटेन का भी आयोजन होता है, जिसे देखने के लिए हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। करीब 100 एकड़ में फैले इस मंदिर की ऊंचाई 141 फीट है। यह गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के तौर पर दर्ज है। यहां जानें से पहले एक बात ध्यान रखें कि मंदिर में पर्स, बेल्ट ले जाना प्रतिबंधित है। ऐसे में कुछ रुपए अपनी जेब में रखें।

हनुमान मंदिरकरोल बाग के पास स्थित यह मंदिर भी दिल्‍ली के प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल है। यहां पर मंगलवार के दिन हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ती है। यहां की भगवान हनुमान की ऊंची मूर्ति और देवता के मुख की तरह दिखने वाला मंदिर का प्रवेश द्वार भक्‍तों को आकर्षित करता है। यहां पर रोजाना शाम को विशेष आरती का आयोजन किया जाता है।

End Of Feed