Places to Visit in Delhi For Food: दिलवालों की दिल्ली में छिपे हैं स्वाद के खजाने, ये जग​ह हैं फूड लवर्स के लिए जन्नत

Best Places to Visit in Delhi: राजधानी दिल्ली में देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। दिल्ली में चटपटा खाने के शौकिन लोगों के लिए कई तरह के विकल्प उपलब्ध हैं। दिल्ली में सुबह के नाश्ते से लेकर कई बेहतरीन व्यंजनों की मार्केट की बहार है। दिल्ली में कई जगहों पर बहुत सारे ऐसे प्लेस हैं जहां पर सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने के लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया जा सकता है।

दिल्ली में फूड लवर्स करें इन जगहों पर विजिट

मुख्य बातें
  • लाजपत नगर के लच्छेदार छोले भटूरे के दीवाने हैं लोग
  • चांदनी चौक के गोलगप्पे की दुनिया है कायल
  • सीपी (CP) की कचौरियों का नहीं है कोई जवाब

Best Places to Visit in Delhi: चटपटा खाने के बेहद शौकीन लोगों के लिए दिल्ली से बेहतर कोई और जगह हो ही नहीं सकती। यहां सड़क किनारे, दिल्ली की पतली-पतली गलियों के बीच कुछ ऐसी फेमस दुकाने हैं, जहां चटपटा और स्वादिष्ट खाना परोसा जाता है। इन दुकानों के स्नैक्स का स्वाद तो बड़ी-बड़ी देश-विदेश की हस्तियां भी लेने आती हैं। अगर आप भी इन स्ट्रीट फूड को खाने के लिए प्लान बना रहे हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ये मशहूर और टेस्टी फूड कौन से हैं और दिल्ली में कहां बेचे जाते हैं।

संबंधित खबरें

बता दें कि, दिल्ली के रहने वालों से पूछें कि उनका फेवरेट स्ट्रीट फूड कौन सा है, तो उनकी जुबान पर सबसे पहले छोले भटूरे का नाम आएगा। आपको दिल्ली में जगह-जगह पर सड़क किनारे छोले भटूरों के स्टाल्स देखने को मिल सकते हैं। भटूरों के साथ स्पेशल छोले लोगों का दिल जीत लेने के लिए काफी होते हैं। कुछ स्टाल्स में स्पेशल चटनी और खट्टा अचार भी दिया जाता है। अगर ये सब पढ़कर आपके मुंह में पानी आ गया है, तो हम आपको छोले भटूरे की मशहूर दुकानों के बारे में भी बता देते हैं, जहां जाकर आप इन छोले भटूरों का आनंद ले सकते हैं। चांदनी चौक के छोले भटूरे, करोल बाग के छोले भटूरे, पहाड़गंज के छोले भटूरे, सदर बाज़ार के स्पाइसी छोले भटूरे, लाजपत नगर के लच्छेदार छोले भटूरे खाने में उम्दा रहते हैं।

संबंधित खबरें

चांदनी चौक के गोलगप्पेदिल्ली के गोलगप्पों को टेस्ट करने के लिए आप देश छोड़िए, विदेशों से भी लोग आते रहते हैं। दिल्ली के गोलगप्पे दुनियाभर में काफी फेमस हैं। लोग गोलगप्पों को खाने के बाद मुंह में लगी मिर्ची को भगाने के लिए दही और सौंठ की बनी चटनी में डूबी पापड़ी भी जरूर खाते हैं। बता दें कि अगर आपका भी मन गोलगप्पों को खाने का कर रहा है, तो आप चांदनी चौक के गोलगप्पे जरूर ट्राई करें। आप राजौरी गार्डन, लाजपत नगर मार्केट, सीआर पार्क, यूपीएस भवन की लोकल मार्केट के फेमस गोलगप्पे का लुफ्त उठा सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed