Valentine’s Day 2023: वैलेंटाइन डे पर एक्‍सप्‍लोर करें दिल्ली के पास स्थित ये रोमांटिक जगहें, बन जाएगा यादगार

Valentine’s Day 2023: इस वैलेंटाइन वीक पर अगर आप शहर की भीड़ से दूर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक जगह पर क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करना चाहते हैं तो दिल्‍ली के पास आपको कई खूबसूरत जगह मिलेंगे। अपने पार्टनर के साथ रोड ट्रिप का मजा लेते हुए आप कुछ ही घंटे में यहां पहुंच सकते हैं। इन जगहों पर आप खूबसूरत नजारों के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुफ्त ले सकते हैं।

ऋषिकेश में लें रिवर राफ्टिंग का मजा

मुख्य बातें
  • ऋषिकेश में पार्टनर के साथ लें रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग का मजा
  • लैंसडाउन है भीड़भाड़ से दूर खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन
  • नीमराना किला में दिखेगा इतिहास और आधुनिकता का शानदार मिश्रण


Valentine’s Day 2023: वैलेंटाइन वीक के दौरान ज्यादातर कपल्स किसी ना किसी रोमांटिक जगह पर जाकर क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करना पसंद करते हैं। दिल्ली-एनसीआर में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। वहीं अगर आप दिल्‍ली के भीड़भाड़ से दूर खास अंदाज में इस वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो भी आपको ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। दिल्‍ली से कुछ घंटे की दूरी पर कई ऐसी खूबसूरत जगह मौजूद हैं, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ रोड ट्रिप का मजा लेते हुए कुछ ही घंटे में पहुंच सकते हैं। इन जगहों पर आप खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाने के साथ कई तरह के एडवेंचर एक्टिविटी में भी शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन शानदार जगहों के बारे में।

संबंधित खबरें

ऋषिकेशइस वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ एडवेंचरस करना चाहते हैं तो ऋषिकेश आपके लिए बेस्‍ट जगह बन सकता है। पहाड़ों के खूबसूरत नजारों के साथ आप गंगा जी में अपने पार्टनर के साथ रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप बंजी जंपिंग का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा यहां के जंगलों और पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने का भी मौका मिलेगा।

संबंधित खबरें

लैंसडाउन यह जगह कम बजट में घूमने के लिए शानदार टूरिस्ट प्लेस है। ये उत्तराखंड का एक छोटा लेकिन भीड़भाड़ से दूर खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह जगह दिल्ली से तकरीबन 250 किमी दूरी पर मौजूद है। यहां पर आप कुछ ही घंटे में पहुंच सकते हैं। लैंसडाउन ऐतिहासिक होने के साथ प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत भी है। देवदार के ऊंचे- ऊंचे पेड़ आपका मन मोह लेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed