Best Places to Visit Near Delhi: रिपब्लिक डे सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली की इन जगहों को करें एक्सप्लोर
Best Places to Visit Near Delhi: अगर आप रिपब्लिक डे सेलिब्रेट करने के लिए वोकेशन पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली में आपको कई शानदार जगहें मिल जाएंगी। यह शहर अपने अंदर प्राकृतिक खूबसूरती के साथ इतिहास को भी समेटे है। यहां हम कुछ ऐसी जगहों के बारे बता रहे हैं जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं।

तुगलकबाद किला
- संजय वन में देखने को मिलेगा कई वन्य जीव
- पक्षियों से प्यार करने वालों के लिए बेस्ट है भारद्वाज झील
- तुगलकाबाद का किला ऐतिहासिक होने के साथ शापित
Best
संजय वनकरीब 443 एकड़ में फैला संजय वन गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट जगह है। यहां आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ घूमने आ सकते हैं। यहां आपको प्राकृति सुंदरता दिखने के साथ कई वन्य जीवों के दीदार भी हो जाएंगे। यहां आपको पूरी शांति मिलेगी।
भारद्वाज झीलअगर आपको नेचर से प्यार है तो इस रिपब्लिक डे आप अपने दोस्तों के साथ भारद्वाज झील देखने जा सकते हैं। घने वन से घिरे इस झील के पास आपको बड़ी संख्या में पक्षी देखने को मिल जाएंगे। यह झील सैकड़ों देशी-विदेशी पक्षियों का आशियाना है। भारद्वाज झील के पास आप ट्रेकिंग का भी मचा ले सकते हैं।
मजनू का टीलाअगर आप दिल्ली में रहते हैं और अभी तक मजनू का टीला देखने नहीं गए हैं, तो यह आपके लिए सही मौका है। यहां पर आप मन भरकर तिब्बती जायके का आनंद उठा सकते हैं। इसके पास में फेमस तिब्बत मार्केट भी है। यह मार्केट सर्दी के पकड़ों की शॉपिंग के लिए पूरे दिल्ली में प्रसिद्ध है।
तुगलकाबाद का किलाअगर आपको इतिहास से लगाव है तो तुगलकाबाद का किला आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसका निर्माण सन 1321 में गयासुद्दीन तुगलक ने बनवाया था। यह किला जितना एतिहासिक है उतना ही डरावना भी। ऐसा कहा जाता है कि यह किला शापित है और यहां पर रात में आत्माएं भटकती हैं। यही कारण है कि शाम के बाद इस किले में रुकना मना है। हालांकि दिन भर यहां पर पर्यटकों की खूब भीड़ होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Heatwav Alert: गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड! यूपी-बिहार में पारा 44 °C पार; दिल्ली में हाय तौबा मचाने को लू तैयार

'अगर हमास जैसा हमला होगा तो इजरायल जैसा बदला होगा...'; पहलगाम आतंकी हमले पर बोले रमेश बिधूड़ी

यूपी में 44 तो बिहार में 45 के करीब पहुंचा तापमान! IMD ने जताई बारिश की संभावना, दिल्ली में आज भी राहत नहीं

किसानों को मिलेंगे प्लॉट, NCR की प्राइम लोकेशन पर होगा अपना घर; प्राधिकरण ने बनाया ये प्लान

सीवर लाइन की मिट्टी धंसने से हुआ दर्दनाक हादसा, मथुरा-वृंदावन में हुई दो मजदूरों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited