भगवंत अनमोल 'साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार' से सम्मानित, अलग-अलग भाषा के 24 लेखकों को अवॉर्ड
Sahitya akademi Yuva Puraskar: साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2022 के लिए चयनित रचनाकारों को नई दिल्ली स्थित त्रिवेणी कला संगम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।
Sahitya akademi Yuva Puraskar 2022: साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2022 के लिए युवा पुरस्कार और बाल साहित्यकार के चयनित साहित्यकारों का सम्मान समारोह मंगलवार को दिल्ली में आयोजित किया गया। प्रसिद्ध लेखिका ममता कालिया और साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष माधव कौशिक ने युवा रचनाकारों को नई दिल्ली स्थित त्रिवेणी कला संगम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। अकादमी ने अगस्त में 23 भाषाओं में युवा पुरस्कार और 22 भाषाओं में अपने बाल साहित्य पुरस्कार 2022 की घोषणा की थी। साहित्यकारों को पुरस्कार के रूप में एक उत्कीर्ण ताम्र फलक और 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।
इस वर्ष साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2022 के लिए हिंदी भाषा का पुरस्कार लोकप्रिय युवा लेखक भगवंत अनमोल को दिया गया। कानपुर निवासी भगवंत अनमोल को यह प्रतिष्ठित पुरस्कर उनकी बेस्ट सेलर पुस्तक प्रमेय के लिए दिया गया। इस पुस्तक का प्रकाशन राजपाल एंड संस द्वारा किया गया है। प्रमेय से पहले भगवंत अनमोल की पुस्तक 'जिंदगी 50-50' को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की ओर से बालकृष्ण शर्मा नवीन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात लेखिका ममता कालिया ने कहा कि अब का युवा सच में युवा है। उनका लेखन आशा से भरा हुआ है।
इन साहित्यकारों को मिला युवा पुरस्कार 2022
उर्दू भाषा में मक़सूद आफ़ाक़ द्वारा गिरयाह (कविता-संग्रह) को अलंकृत किया गया।। तेलुगु भाषा में पल्लीपट्टू नागराजू द्वारा यालई पूडसिंदी (कविता-संग्रह), तमिऴ भाषा में पी. कालीमुथु द्वारा थानिथिरुक्कुम अराळिकालिन मथियम (कविता-संग्रह), सिंधी भाषा में हिना आसवाणी द्वारा सिंधियत जी सुरहाणि (कविता-संग्रह), संताली भाषा में साल्गे हांसदा द्वारा जनम दिसोम उजारोग काना (उपन्यास) को पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह संस्कृत भाषा में श्रुति कानिटकर द्वारा श्रीमतीचरित्रम् (कविता-संग्रह), राजस्थानी भाषा में आशीष पुरोहित द्वारा अैनांण (कविता-संग्रह), पंजाबी भाषा में संधू गगन द्वारा पंजतीले (कविता-संग्रह), ओड़िआ भाषा में दिलीप बेहरा द्वारा लंथान (कहानी-संग्रह) नेपाली भाषा में रोशन राय ‘चोट’ द्वारा देशको अनुहार (कविता-संग्रह), मणिपुरी भाषा में सोनिया खुन्द्रकपम द्वारा लोइयुम्बा (उपन्यास) को अवॉर्ड दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
'सौर शहर' बनेगी NCR की ये City, घर पर सोलर सिस्टम लगाना होगा अनिवार्य; इतने रुपये की होगी कमाई
राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ा, कई इलाकों में शीतलहर; सीकर में 1.5 डिग्री तक पहुंचा तापमान
Pune में सनसनीखेज वारदात, मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा विधायक के मामा की हत्या; जांच शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited