Bharat Band Delhi Traffic Jam Advisory: जाम के झाम में फंसे वाहन, इन रास्तों पर नहीं मिलेगा ट्रैफिक
Bharat Band Delhi Traffic Jam Advisory (भारत बंद दिल्ली ट्रैफिक जैम ), Gramin Bharat Bandh News in Hindi: भारत बंद के चलते आज कई रास्तों पर भारी जाम की स्थिति देखने को मिल रही है, जाम से बचने के लिए नीचे दिए गए रास्तों से होकर जाएं।
दिल्ली में आज ट्रैफिक डायवर्जन
Bharat Band Delhi: किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर सड़कों पर हैं। किसान संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। जिसके चलते बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। आज कई रूट्स में बदलाव रहेगा और कई रास्तों को बंद भी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज ऑफिस आने-जाने में समस्या का सामना हो रही है। सुबह से ही सड़कों पर गाड़ियों की कतार शुरू हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जाम की स्थिति देखने को मिली। चिल्ला, टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर जाम लग गया। इसके अलावा नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर भी जाम दिखने को मिला है।
दिल्ली-नोएडा में लागू धारा-144
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली के बॉर्डर्स पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यहां बैरिकेडिंग की कई लेयर देखने को मिल रही है, जिसके चलते कुछ रास्ते डायवर्ट और कई जगहों पर निकलने का रास्ता संकरा हो गया। जिसके कारण बीते चार दिन से दिल्ली के लोग जाम का झाम झेल रहे हैं। इस आंदोलन के चलते दिल्ली में पहले से धारा 144 लागू है और आज भारत बंद के चलते नोएडा में भी यह धारा लगा दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने आज ज्यादातर लोगों को मेट्रो का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है। आज दिल्ली की सीमाओं पर सघन चैकिंग भी हो रही है, जिसके चलते जाम की स्थिति देखने को मिल रही है, अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं और जाम से बचना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए रास्तों से होकर ही निकलें।
आज जाम से बचने के लिए रास्ते
- जिन यात्रियों को सूरजपुर से परीचौक की ओर जाना है वह एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से होकर जा सकते हैं।
- जिन लोगों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से परीचौक की ओर जाना है, वे अपनी गाड़ियों को हिन्डन कट/गलगोटिया कट से नॉलेज पार्क/एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से लेकर जा सकते हैं।
- जो गाड़ियां 130 मीटर रोड से डिपो गोलचक्कर होकर परीचौक की ओर जा रही हैं, वे सुपरटेक गोलचक्कर से होण्डा सीएल चौक होते हुए पी-03 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर से होकर जा सकते हैं।
- कासना से परीचौक के रास्ते सूरजपुर की ओर जाने वाली गाड़ियां आज होण्डा सीएल चौक से सुपरटेक गोलचक्कर होते हुए 130 मीटर रोड से होकर जा सकती हैं।
- जो वाहन चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जा रहे हैं, वे सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 से होते हुए संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से होकर जा सकते हैं।
- दिल्ली जाने के लिए डीएनडी बॉर्डर का इस्तेमाल करने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर 18 होते हुए एलीवेटेड से होकर जा सकते हैं। वहीं कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने के लिए लोग महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होते हुए जा सकते हैं।
- यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जाने वाले वाहन जेवर टोल से खुर्जा की ओर जाकर जहांगीरपुर से होते हुए जा सकते हैं। वहीं पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होते हुए दिल्ली जाने वाली गाड़ियां सिरसा की जगह दादरी, डासना होकर जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited