आइकॉनिक वीमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स 2025 का हुआ भव्य आयोजन, कला, सांस्कृतिक और महिला सशक्तिकरण का दिखा अनोखा संगम

राजधानी दिल्ली में शनिवार को बिभर्ते एनजीओ पांचवें आइकॉनिक वीमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स 2025 और सातवें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। ये समारोह सांस्कृतिक धरोहर और नारी शक्ति को समर्पित रहा, जिसमें देशभर से महिलाओं को उनके क्षेत्र में योगदान देने के लिए सम्मान दिया गया।

Iconic Women of the Year Awards 2025

Iconic Women of the Year Awards 2025

बिभर्ते एनजीओ द्वारा आयोजित पांचवा आइकॉनिक वीमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स 2025 और सातवां वार्षिकोत्सव का आयोजन, सांस्कृतिक धरोहर और नारी शक्ति को समर्पित एक भव्य समारोह के रूप में संपन्न हुआ। ये आयोजन सामाजिक चेतना, कला और महिला सशक्तिकरण को समर्पित था। इसमें देशभर से महिलाओं को उनके क्षेत्र में योगदान देने के लिए सम्मान दिया गया। बिभर्ते एनजीओ महिला सशक्तिकारण के लिए चलने वाले नारी रक्षार्थ कैंपेन के तहत महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रोगाम के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाती है और उसी के अतंर्गत आइकॉनिक वीमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स 2025 का सम्मान समारोह आयोजित कराया जाता है। बिभर्ते एनजीओ ने अभी तक देश की लगभग 1,00,000 से अधिक महिलाओं को अपने नारी रक्षार्थ कैंपेन के साथ जोड़कर उन्हें सशक्त बनाने पर काम किया है।

विशिष्ट अतिथियों से सजी रही शाम

इस कार्यक्रम में मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा, उत्तराखंड राज्य मंत्री (संस्कृत एवं कला परिषद) मधु भट्ट, बीजेपी विधायक अनिल गोयल, और दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहान ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अतिरिक्त, गोंडा की जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने भी समारोह में विशेष उपस्थिति दर्ज की और पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप रॉय और प्राइम न्यूज के एमडी मनीष कुमार पांडे भी मौजूद रहें।

आइकॉनिक वीमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड का सम्मान

इस समारोह में देशभर से महिला प्रतिभाओं को आइकॉनिक वीमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस वर्ष के प्रमुख पुरस्कार विजेताओं में शामिल रहीं, जैसे कि, प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान मधु शर्मा, प्रेरणादायक युवा नेता और समाजसेवी सोमें खान, प्रसिद्ध एंकर नेहा दुबे और स्वेता राजपूत, वरिष्ठ शिक्षाविद् वीणा मिश्रा, प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. लीना झाधव और की वरिष्ठ पत्रकार सुचित्रा मिश्रा।

भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देखने को मिलीं। अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना शिक्षा शर्मा ने अपने भावपूर्ण प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं बिभर्ते एनजीओ से जुड़े बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक फरीद हसन और लोक गायिका चंचल भारती के सुरमयी गायन से हुआ, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर फिल्म ‘आश्रम’ के अभिनेता और अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग कोच भू‍पेश कुमार की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही, जिन्होंने खेल और कला के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को मार्गदर्शन देने की आवश्यकता पर बल दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के ल‍िए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited