बिभर्ते की खास पहल 'नारी रक्षार्थ' का गवाह बना हिंदी भवन, एक से बढ़कर एक कार्यक्रम
दिल्ली स्थित हिंदी भवन(Hindi Bhawan) में बिभर्ते एनजीओ रंगारंग कार्यक्रम में समाज की उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो नारी रक्षार्थ(Women Self Defense) आगे आती है।
हिंदी भवन में बिभर्ते एनजीओ द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम
- बिभर्ते एनजीओ का वार्षिक जलसा
- नारी रक्षार्थ कार्यक्रम का आयोजन
- बिभर्ते के अध्यक्ष हैं मोहन सिंह
इन खास लोगों को सम्मान
बिभर्ते एनजीओ ने अपने वार्षिक दिवस के मौके पर समाज के अलग अलग क्षेत्र में उत्कर्ष योगदान देने वाली महिलाओ को किया नारी रक्षार्थ सम्मान 2023 से सम्मानित। बिभर्ते एनजीओ की टीम ने अपने 5वें वार्षिक दिवस के मौके पर समाज के अलग अलग फील्ड में योगदान देने देने वाली महिलाओं को नारी रक्षा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और अन्य अतिथि, सेवानिवृत्त आईपीएस श्री एस के भगत, आईआईटीयन मनोज कर्नाटक, रेलवे बोर्ड के सदस्य राहुल कपूर, आईएएस संरक्षक हरेंद्र पांडे जी, एसबीआई के जीएम दिशांत पुरी , जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर नोएडा एसएस पाठक, वैज्ञानिक और एम्स के डॉक्टर पीके सिंघल, एडवोकेट एलएम पांडे और मशहूर वायलिन वादक जौहर अली खान ने समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली मशहूर महिलाओं को सम्मानित किया।
जिन महिलाओं को सम्मान दिया गया उन्हीं में साध्वी प्राची, अदिति राजपूत , निर्भया केस की वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा, बीजेपी की नेता स्वराज विद्वान, रिटायर्ड एसीपी निर्मला देब, स्पोर्ट्स कोच आभा ढिल्लो , पाल पाल न्यूज की फाउंडर खुशबू अख्तर , ट्रवेल ब्लॉगर अंकिता चावला, गरिमा शर्मा, समाजसेवी मंजुला सक्सेना , सविता राघव, भानवी शिवाय, बीनू बंशल, सुची सूद, डॉक्टर अपर्णा शर्मा, वंदना गुलाटी जी और अन्य महिलाएं थीं।
बिभर्ते टीम
सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनोखी पेशकश
इस मौके में बिभर्ते पाठशाला के किड्स एंड टीचर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। एनुअल डे के अवसर पर बिश्मिल्लाह खान के नाती श्री जोहर अली खान ने अपने संगीत और वायलिन से लोगो का मन मोह लिया तथा, दिल्ली का मशहूर बैंड मूड स्विंगर्स ने भी बहुत अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया!!
बिभर्ते के अध्यक्ष सीए मोहन सिंह ने बताया कि ये नारी रक्षा सम्मान समारोह का तीसरा संस्करण था और बिभर्ते महिला अधिकारिता और शिक्षा पर काम करती रहेंगी जब तक कि देश से सिंगल छेड़छाड़ का केस होना बंद न हो जाए।
जोहर अली खान, वायलिन वादक
कार्यक्रम में एनजीओ की तरफ से अध्यक्ष मोहन सिंह,शुभ्रांशु शेखर,अनुपम जी,गोरव जी,प्रशांत झा,शीतल रस्तोगी,सुनीता जी,प्रीति सिंह.कृपा शंकर, मनीष झा,शीतिज कुमार,संदीप सिंह, सुधीर शर्मा,धनंजय सिंह,रणधीर झा,निधि सिंह,सौरभ,अन्हाली,मनीषादया शंकर,अनुभा जी, अभिषेक शर्मा,मनीष सिंह आशीष रंजन शामिल हुए।बिभर्ते एनजीओ न जारी करने वाले मौके पर एनजीओ के लगतार सपोर्ट करने वाले ऑर्गनाइजेशन "एलजी इंडिया,हंगर अगेंस्ट हंगर इंडिया,मेलियस प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड,एसएफसी क्लब,नैतिक फाउंडेशन" को समाज सेवा पुरस्कार 2023 से सम्मान किया गया।
दिल्ली विधानसभा अध्क्ष के साथ मोहन सिंह
इसलिए बढ़े आगे
बिभर्ते (Bibharte NGO) के अध्यक्ष और चार्टर्ड अकाउंटेंट मोहन सिंह ने बताया कि जब वो दिल्ली आए तो बड़ी संख्या में महिलाओं को भीख मांगते हुए, प्रताणित होते हुए देखा था। इसकी वजह से उनके दिल और दिमाग में एक बात घर कर गई कि आधी आबादी के लिए कुछ करना है और वो इस सफर पर चल पड़े। बिभर्ते के बैनर तले उन्होंने नारी रक्षार्थ की शुरुआत की जिसका मकसद खासतौर से गरीब तबके की महिलाओं को ना सिर्फ आत्मरक्षा के गुर सिखाना है बल्कि उन्हें सशक्त (Women Empowerment) भी बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक के सफर में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस सफर में एक सीख उन्हें मिली कि चुनौती कितनी भी कड़ी क्यों ना हो घबराने की जरूरत नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited