बिभर्ते की खास पहल 'नारी रक्षार्थ' का गवाह बना हिंदी भवन, एक से बढ़कर एक कार्यक्रम

दिल्ली स्थित हिंदी भवन(Hindi Bhawan) में बिभर्ते एनजीओ रंगारंग कार्यक्रम में समाज की उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो नारी रक्षार्थ(Women Self Defense) आगे आती है।

हिंदी भवन में बिभर्ते एनजीओ द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम

मुख्य बातें
  • बिभर्ते एनजीओ का वार्षिक जलसा
  • नारी रक्षार्थ कार्यक्रम का आयोजन
  • बिभर्ते के अध्यक्ष हैं मोहन सिंह

Bibharte NGO: बिभर्ते संगठन ने अपने वार्षिक कार्यक्रम में समाज की उन महिलाओं को सम्मानित किया जो दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं देश की दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणापुंज हैं। दिल्ली स्थित हिंदी भवन(Hindi Bhawan) में रंगारंग कार्यक्रम में समाज की उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो नारी रक्षार्थ(Women Self Defense) आगे आती हैं। अपने अदम्य साहस, बुद्धिमता से महिलाओं को अहसास कराया है कि वो अकेली नहीं, वो सर्वशक्ति संपन्न है, बस उसे समझने और उसके हिसाब से काम करने की जरूरत है। इस खास मौके पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए जिसमें वायलिन वादन और द ललित का बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। हिंदी भवन के खचाखच भरे सभागार में लोग इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने।

संबंधित खबरें

इन खास लोगों को सम्मान

संबंधित खबरें

बिभर्ते एनजीओ ने अपने वार्षिक दिवस के मौके पर समाज के अलग अलग क्षेत्र में उत्कर्ष योगदान देने वाली महिलाओ को किया नारी रक्षार्थ सम्मान 2023 से सम्मानित। बिभर्ते एनजीओ की टीम ने अपने 5वें वार्षिक दिवस के मौके पर समाज के अलग अलग फील्ड में योगदान देने देने वाली महिलाओं को नारी रक्षा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और अन्य अतिथि, सेवानिवृत्त आईपीएस श्री एस के भगत, आईआईटीयन मनोज कर्नाटक, रेलवे बोर्ड के सदस्य राहुल कपूर, आईएएस संरक्षक हरेंद्र पांडे जी, एसबीआई के जीएम दिशांत पुरी , जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर नोएडा एसएस पाठक, वैज्ञानिक और एम्स के डॉक्टर पीके सिंघल, एडवोकेट एलएम पांडे और मशहूर वायलिन वादक जौहर अली खान ने समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली मशहूर महिलाओं को सम्मानित किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed