होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Delhi News: राजधानी की सड़कों पर जल्द दौड़ेगी बाइक एंबुलेंस, संकरे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पहुंच सकेगी मदद

दिल्ली में बाइक एंबुलेंस की सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है। इस एंबुलेंस से संकरे रास्तों पर भी मरीजों तक आपात सेवा आसानी से पहुंच सकेगी। दिल्ली एम्स में दिल के मरीजों के लिए बाइक एंबुलेंस की सुविधा पहले से ही दी जा रही है।

Bike AmbulanceBike AmbulanceBike Ambulance

दिल्ली में शुरू होगी बाइक एंबुलेंस (फोटो साभार - ट्विटर)

Bike Ambulance: दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही बाइक एंबुलेंस की दौड़ती हुई नजर आएगी, जिसके बाद संकरे या भीड़भाड़ वाले रास्तों के कारण मरीजों के अस्पताल पहुंचने में देरी नहीं होगी। इसके तहत 16 बाइक एंबुलेंस शुरू की जाएगी, जो शाहदरा और उत्तर-पूर्वी जिलों में अपनी सेवा देंगी। स्वास्थ्य विभाग ने बाइक एंबुलेंस सेवा के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसके लिए 11 दिसंबर से आवेदन शुरू हो रहे हैं।

एम्स में मिल रही है बाइक एंबुलेंस की सुविधा

दिल्ली में ऐसे बहुत से इलाके हैं जहां पर बड़ी एंबुलेंस का जाना मुश्किल है, ऐसे में ये बाइक एंबुलेंस बहुत मददगार साबित होंगी। बाइक एंबुलेंस के शुरू होने के बाद संकरी गलियों में भी मरीजों तक आपात चिकित्सा की सुविधा पहुंच सकेगी। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों से भी मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में आसानी होगी। बाइक एंबुलेंस की सेवा दिल्ली एम्स में दिल के मरीजों को पहले से ही मिल रही है, यह सुविधा मिशन दिल्ली योजना के तहत एम्स के आसपास के क्षेत्रों में दी जा रही है।

कोरोना से पहले भी शुरू होने वाली थी ये योजना

दिल्ली में बाइक एंबुलेंस शुरू करने की योजना इससे पहले भी लागू की जा रही थी। दरअसल कोरोना महामारी से पहले भी दिल्ली सरकार द्वारा यह योजना लॉन्च की जा रही थी, लेकिन बहुत से कारणों के चलते यह योजना धरातल पर उतर नहीं सकी। लेकिन अब बाइक एंबुलेंस की सेवा जल्द की दिल्लीवासियों को मिलने वाली है। दिल्ली एम्स में चल रही बाइक एंबुलेंस सेवा की तर्ज पर ही दिल्ली सरकार यह सुविधा शुरु कर रही है।

End Of Feed