राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सहारे लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, दिल्ली बीजेपी ने बनाई योजना

Delhi BJP Meeting: दिल्ली बीजेपी, लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है, बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं, बीजेपी कार्यकर्ता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जनता के बीच में लेकर जाएगी।

दिल्ली बीजेपी, लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है

Delhi BJP News: हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब भाजपा लोकसभा की तैयारी में जुट गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ दिन पहले मुख्यालय में संगठनात्मक मीटिंग हुई थी तो वहीं आज दिल्ली प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा , प्रदेश इंचार्ज बैजन्त पांडा समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए।

बीजेपी कार्यकर्ता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जायेगी।

विकसित भारत

इस बैठक में निर्णय लिया गया की विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए ये अभियान पूरे प्रदेश में चलाएंगे। आपको बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य एक सरकारी पहल के रूप में उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि, पीएम सुरक्षा बीमा, आयुष्मान भारत और कई अन्य केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित जागरूकता बढ़ाना है।

End Of Feed