राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सहारे लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, दिल्ली बीजेपी ने बनाई योजना
Delhi BJP Meeting: दिल्ली बीजेपी, लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है, बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं, बीजेपी कार्यकर्ता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जनता के बीच में लेकर जाएगी।
दिल्ली बीजेपी, लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है
बीजेपी कार्यकर्ता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जायेगी।
विकसित भारत
इस बैठक में निर्णय लिया गया की विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए ये अभियान पूरे प्रदेश में चलाएंगे। आपको बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य एक सरकारी पहल के रूप में उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि, पीएम सुरक्षा बीमा, आयुष्मान भारत और कई अन्य केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित जागरूकता बढ़ाना है।
केंद्र सरकार की स्कीम को लोगों तक पहुंचाना
लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई प्रदेश बीजेपी की बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जागरूकता के लिए दिल्ली की जनता तक पहुंचाया जायेगा। गौरतलब है की केंद्र सरकार की कई योजनाएं है , जिससे जनता जागरुक नहीं हो पाती है ऐसे में दिल्ली बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी।
नए वोटर को जोड़ना
चुनाव के लिए नए वोटर का काफी अहम किरदार होता है, इसलिए दिल्ली में नए वोटर को जोड़ने के लिए दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा को जिम्मेदारी देगी, जिसमें युवा मोर्चा प्रदेश में कैंपेन चलाएगा जिसका काम होगा नए वोटर को जोड़ना।
राम मंदिर के हर कार्यक्रम में जुड़ना
लोकसभा चुनाव के लिए राम मंदिर पार्टी का सबसे बड़ा मास्टर सट्रोक है, ऐसे में चुनाव की तैयारी के लिए बीजेपी ने अपनी इस बैठक में निर्णय लिया है कि 19 से 23 जनवरी तक राम मंदिर को लेकर जो भी कार्यक्रम होंगे, चाहें वो कार्यक्रम आरएसएस करें उसमें भी पार्टी के नेताओं को जुड़ना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता में चार साल का तजुर्बा। राजनीतिक खबरों की नब्ज पहचानता हूं। कुछ नया करने की हर वक्त कोशिश...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited