Mission 2024 के लिए किसानों को साधेगी BJP, बनाया है यह खास प्लान

बजट में सरकार ने ऑर्गेनिक खेती और श्रीअन्न (मोटे अनाज) पर काफी फोकस किया है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

बजट 2023 से जुड़ी घोषणाएं किसानों तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देशव्यापी अभियान चलाएगी। वह इस दौरान उनके बीच अपनी पकड़ भी मजबूत करने की कोशिश करेगी। बीजेपी ने एक साल में लगभग एक करोड़ किसानों तक पहुंचने का प्लान बनाया है, जिसकी वह जल्द ही औपचारिक शुरुआत करेगी।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस कैंपेन का आगाज यूपी के मुजफ्फरनगर से करेंगे। एक साल चलने वाले इस अभियान में बीजेपी का लक्ष्य एक लाख गांवों में पदयात्रा निकालकर एक करोड़ किसानों तक पहुंचना है।
बजट में किसानों को लेकर घोषित योजनाओं को उन तक पहुंचाने के लिए छह से 12 फरवरी तक देशभर में किसान चौपाल होंगी, जबकि 13 फरवरी को दिल्ली में किसान मोर्चा, की इस सिलसिले में ट्रेनिंग होगी। आगे प्रशिक्षण पूरा होने के बाद एक लाख गांवों में जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी।
End Of Feed