Delhi में CM पर बरसा BJP का अल्पसंख्यक मोर्चा: बोले बिधूड़ी- हज हाउस उजाड़ने पर आमादा हैं केजरीवाल, खो चुके मानकिस संतुलन

यह प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान मोर्चा प्रभारी आतिफ रशीद, सह प्रभारी सरदार इम्प्रीत सिंह बख्सी और अध्यक्ष कारी मोहम्मद हारून समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

प्रदर्शन के दौरान का नजारा।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अल्पसंख्यक मोर्चा ने सोमवार (10 अप्रैल, 2023) को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रोटेस्ट की जगह मुख्यमंत्री आवास तय की गई थी, पर बीच रास्ते में ही पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को वहां (सीएम आवास) पहुंचने से रोक दिया।
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इस दौरान कहा कि जो हज हाउस स्वर्गीय मदन लाल खुराना के कार्यकाल में शुरु हुआ था...सीएम अरविंद केजरीवाल उसे उजाड़ने पर अमादा हैं, पर भाजपा ऐसा होने नहीं देगी। बीजेपी दिल्ली के मुसलमानों के साथ खड़ी है।
केजरीवाल को हज हाउस पर ताला लगाने की चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अगर ताला लगेगा तो सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी घर पर ताला लगेगा।
End Of Feed