पूर्वी दिल्ली के BJP सांसद गौतम गंभीर को अदालत का समन, जानें क्या है मामला

Gautam Gambhir news : याचिकाकर्ताओं ने इस मामले में एक अंग्रेजी अखबार में 7 अक्टूबर, 2022 को छपे एक लेख का भी जिक्र किया है। इस रिपोर्ट में गौतम गंभीर ने कथित तौर पर कहा था कि लाइब्रेरी के निर्माण के लिए उन्होंने किसी प्राधिकरण से अनुमति नहीं ली है।

gautam gambhir

कड़कड़डूमा कोर्ट ने गंभीर को समन भेजा है।

Gautam Gambhir : पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें समन जारी किया है। यह समन एमसीडी की जमीन पर कथित रूप से उनके द्वारा एक अवैध लाइब्रेरी बनाए जाने के बारे में भेजी गई है। बताया जा रहा है कि इस जमीन पर डंपिंग यार्ड बनना था लेकिन यहां लाइब्रेरी का निर्माण हुआ है। यह जमीन कड़कड़डूमा कोर्ट के पास प्रिया इंक्लेव में है।

कोर्ट ने 13 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा

कड़कड़डूमा कोर्ट के एडिशनल सीनियर सिविल जज हिमांशु रमन सिंह ने गत सोमवार को समन जारी किया। इस समन में भाजपा सांसद को 13 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि याचिकाकर्ता वकील रवि भार्गव एवं रोहित कुमार महिया ने गंभीर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस अर्जी में एमसीडी से मांग की गई है कि वह जमीन पर लाइब्रेरी का अवैध निर्माण कराने से रोके। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इस केस को सीपीसी की धारा 91 के तहत देखा जा सकता है। याचिकार्ताओं की अर्जी पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने गंभीर को समन जारी किया।

जमीन का इस्तेमाल डंपिंग यार्ड के लिए होना था

इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एमसीडी के बड़े अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर गंभीर ने एमसीडी की जमीन पर अवैध रूप से लाइब्रेरी का निर्माण कराया है। जबकि इस जमीन का इस्तेमाल डंपिंग यार्ड के लिए होना है। शिकायत के मुताबिक जमीन के लिए भाजपा सांसद ने वैध अनुमति नहीं ली है। अर्जी में कहा गया है कि भाजपा विधायक अनिल वाजपेयी ने भी इस बारे में शिकायत पत्र लेफ्टिनेंट गवर्नर को भेजा है।

प्राधिकरण से अनुमति नहीं ली-गंभीर

याचिकाकर्ताओं ने इस मामले में एक अंग्रेजी अखबार में 7 अक्टूबर, 2022 को छपे एक लेख का भी जिक्र किया है। इस रिपोर्ट में गौतम गंभीर ने कथित तौर पर कहा था कि लाइब्रेरी के निर्माण के लिए उन्होंने किसी प्राधिकरण से अनुमति नहीं ली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited