'गरीबों के मकान तुड़वा रहे हैं भाजपा सांसद', AAP ने लगाया आरोप; जानें क्या है सारा माजरा

Delhi Politics: बीजेपी और आप के बीच नई जंग छिड़ गई है। AAP ने भाजपा सांसद पर गरीबों के मकान तुड़वाने का आरोप लगाया है। नई दिल्ली की सांसद और सुषमा स्वराज की बेटी पर सवाल उठाते हुए आप ने पूछा कि क्या यह बांसुरी स्वराज के निर्देश पर हो रहा है या अधिकारी मनमानी कर रहे हैं?

आम आदमी पार्टी ने भाजपा सांसद पर लगाए गंभीर आरोप।

AAP vs BJP: आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा सांसद अपनी पार्टी की केंद्र सरकार के तहत आने वाले विभागों से गरीबों के मकान तुड़वाकर उन्हें बेघर बना रहे हैं। ‘आप’ के नेता और विधायक दुर्गेश पाठक ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सिविल लाइंस में मकान 'अवैध रूप से ढहाए गए' और आजादी के बाद से वहां रह रहे लोगों को 'बेघर'कर दिया गया।

'रेलवे ने अब झुग्गियों को तोड़ने का दिया है नोटिस'

दुर्गेश पाठक ने कहा, 'अब रेलवे ने 22 जुलाई को बरार स्क्वायर की झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस दिया है, लेकिन नयी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद बांसुरी स्वराज वहां लोगों से मिलने नहीं गईं।' भाजपा ने आप के आरोपों पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

भाजपा पर आम आदमी पार्टी का गंभीर आरोप

उन्होंने आरोप लगाया, 'कुछ दिन पहले ही डीडीए ने सिविल लाइंस इलाके में हजारों लोगों के मकानों को आक्रामक तरीके से ध्वस्त कर दिया था और डीडीए के अधिकारी अब भी उस इलाके में जाकर लोगों को धमकाते हुए कह रहे हैं कि और मकान भी तोड़े जाएंगे।' उन्होंने कहा, 'वहीं केंद्र सरकार के रेलवे विभाग ने 22 जुलाई से पहले बरार स्क्वायर में रेलवे ट्रैक के पास लोहा मंडी, बुध नगर, इंद्रपुरी में हजारों झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस लगा दिया है। रेलवे विभाग भी भाजपा की केंद्र सरकार के अधीन आता है।'
End Of Feed