Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी ने खेला ये बड़ा दाव, ये है पीएम मोदी का ड्रीम 'प्लान'

bjp in Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है, केंद्रीय मंत्रियों ने दिल्ली में बुधवार को प्रचार किया।

दिल्ली के एमसीडी चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं सियासी हलचल भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है. एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने दिल्ली मॉडल के हर तरफ कसीदे पढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी इस मॉडल को काउंटर करने के लिए चल दिया है अपना सबसे बड़ा दांव-केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिल्ली में केन्द्र सरकार की तरफ से किए गए कामों को गिनवाया है साथ ही बदलती दिल्ली का पूरा ब्लू प्रिंट भी सामने रखा है

MCD चुनाव के बीच बीजेपी का बड़ा ऐलान कॉलोनियों और रिहायशी इलाकों के कायाकल्प को लेकर रखा पूरा प्लान हरदीप पुरी बोले- जहां झुग्गी, वहां मकान योजना से 10 लाख लोगों को होगा फायदा, BJP का MCD प्लान..जहां झुग्गी वहां मकान, गौर हो कि चुनाव में 4 दिसंबर को वोटिंग और 7 दिसंबर को नतीजे आने हैं।

इससे पहले केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का तथा उनकी सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया था,एमसीडी चुनाव के लिए प्रीत विहार और अनारकली इलाकों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए ठाकुर ने कहा, 'केजरीवाल के तीन यार- दारू, घोटाला, भ्रष्टाचार।'

End Of Feed