केंद्र के खिलाफ फिर किसानों को मोर्चाबंद करेंगे Rakesh Tikait, बोले- सरकार Hindu-Sikhs को चाहती है भिड़ाना

किसान नेता राकेश टिकैत ने दावा किया कि केंद्र सरकार की चोरी का प्रेस नोट लीक हो गया वह हमें मिल गया इसलिए अब हम ये बातें लोगों को बता रहे हैं।

किसान नेता राकेश टिकैत। (फाइल)

किसान आंदोलन से राष्ट्रीय सुर्खियों में आने वाले बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने छह एजेंडा तय किए हैं, जिनके तहत वे हिंदू और सिखों को लड़ाना चाहते हैं। पर हम (किसान) फिर से दिल्ली का रुख करने वाले हैं और वहां पर बड़ी पंचायत की जाएगी।

संबंधित खबरें

उन्होंने आपके प्रिय हिंदी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' को बताया, "केंद्र और आरएसएस ने छह बड़े एजेंडा तय किए हैं, जिनमें हिंदू-सिखों को लड़ाना भी है। सरकार संयुक्त किसान मोर्चा को तोड़ना चाहती है। यह उनकी पहली प्राथमिकता है। वह हिंदू और सिखों के बीच झगड़ा कराना चाहती है। हम एक बार फिर दिल्ली जाएंगे, पर इस बार धरना नहीं होगा, क्योंकि हम एक दिन की बड़ी पंचायत वहीं करेंगे।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed