MCD स्थायी समिति की सीट पर भाजपा की जीत, सुंदर सिंह तंवर को मिले 115 वोट

एमसीटी की स्थायी समिति की आखिरी खाली सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की है। भाजपा की जीत के बाद माना जा रहा है कि यह एक बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है।

फाइल फोटो।

MCD Standing Committee Result: दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति की आखिरी सीट पर चुनाव संपन्न हो गया है। इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। भाजपा के पार्षद सुंदर सिंह तंवर को 115 वोट मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली नगर निगम की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था एमसीडी की स्थायी समिति की आखिरी खाली सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की।

डेढ़ साल से टल रहा है चुनाव

बता दें कि नगर निगम एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव पिछले डेढ़ साल से किसी न किसी कारण से टलता रहा है। 26 सितंबर को ही चुनाव कराया जाना था, लेकिन मेयर शैली ओबेरॉय ने इसे पांच अक्टूबर तक के लिए टाल दिया था। हालांकि, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी कमिश्नर को आदेश देकर बीती रात (गुरुवार) 10 बजे से पहले चुनाव हर हाल में कराने का आदेश दिया था।

सबसे पावरफुल बॉडी

बता दें कि एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी निगम की सबसे पावरफुल बॉडी है। एमसीडी की ओर सभी अहम परियोजनाओं का प्रस्ताव स्टैंडिंग कमेटी ही करती है। इसलिए, सभी दल चाहते हैं कि स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव उनसके पक्ष में हो। एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 सदस्य होते हैं, जिसमें से 17 सदस्य चुन लिए गए हैं। इनमें से भाजपा के 9 और आम आदमी पार्टी के 8 सदस्य हैं।

End Of Feed