Delhi: दिल्‍लीवाले ध्यान दें! महरौली-महिपालपुर बाइपास रोड पर 3 माह का ब्‍लॉकेज, ये इलाके होंगे प्रभावित

Delhi: दिल्‍ली लोक निर्माण विभाग महरौली-महिपालपुर बाइपास रोड को रिपेयर करने जा रहा है। यह कार्य मार्च माह से शुरू होगा और इसमें करीब तीन माह का समय लगेगा। इसकी वजह से दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले वाहन चालकों के अलावा दक्षिणी दिल्ली से एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्‍ली में ट्रैफिक जाम

मुख्य बातें
  • अगले माह से शुरू होगा महरौली-महिपालपुर बाइपास रोड की रिपेयरिंग
  • दिल्‍ली-गुरुग्राम और दक्षिणी दिल्ली से एयरपोर्ट आने जाने वालों को परेशानी
  • कार्य के दौरान संबंधित ठेकेदार बनाएगा ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान


Delhi: दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए अगले तीन माह मुश्किल रहने वाले हैं। दिल्‍ली लोक निर्माण विभाग 1.7 किलोमीटर महरौली-महिपालपुर बाइपास रोड को रिपेयर करने जा रहा है। इसमें करीब तीन माह का समय लगेगा। इसकी वजह से इस बाइपास से सफर करने वाले वाहन चालकों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। इस बाइपास पर मेंटिनेंस का कार्य होने के कारण दक्षिणी दिल्ली से एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह बाइपास रोड साउथ और साउथ वेस्ट दिल्ली के प्रमुख इलाकों को जोड़ती है। ऐसे में इन इलाके के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

संबंधित खबरें

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि, महरौली-महिपालपुर बाइपास का यह रिपेयर होने वाला यह स्‍ट्रेच 1.7 किमी लंबा है। यह सीआरपीएफ कैंप से शुरू होकर एनएच 8 अंडरपास पर खत्म होगा। छह लेन की यह सड़क बाजार क्षेत्र के बीच मौजूद है। इसके दोनों तरफ कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल और गैस स्टेशन हैं। इस रूट पर दिल्‍ली और गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले वाहनों की हमेशा भारी भीड़ रहती है। इस हैवी ट्रैफिक के कारण ही यह सड़क खराब हो गई है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, इस सड़क के रिपेयर करने के साथ इसके फुटपाथ को भी रिपेयर किया जाना है। साथ ही सड़क की पेंटिंग और अन्य कार्य होंगे।

संबंधित खबरें

मार्य माह से शुरू होगा रिपेयर का कार्य पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क को रिपेयर करने के लिए टेंडर निकाला जा चुका है। यहां पर सड़क सुदृढ़ीकरण परियोजना के तहत नेत्रहीनों के लिए कंक्रीट की टाइलें और सेंट्रल वर्ज भी लगाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि, इस सड़क को रिपेयर करने के साथ फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज, सर्विस लेन को भी रिपेयर किया जाएगा। साथ ही लेन मार्किंग, दीवारों की सफेदी और कर्ब स्टोन पेंटिंग जैसे कार्य भी होंगे। इसमें करीब तीन माह का समय लगेगा। इस सड़क के रिपेयर का कार्य मार्च माह से शुरू होगा। सड़क को रिपेयर करने वाले ठेकेदार को ही ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लानिंग तैयार करना होगा। जिससे कार्य के दौरान यात्रियों को कम से कम असुविधा हो। कोशिश रहेगी कि, ज्‍यादातर कार्य रात के समय कम ट्रैफिक में किया जाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed