दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कौन? पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
Delhi School Bomb Threat Update News: दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने का दावा किया है।

दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में खुलासा
Delhi School Bomb Threat Update: देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, इस घटना से खासा हड़कंप मच गया था वहीं स्टूडेंट और उनके परिवार वाले भारी तनाव में थे वहीं इस केस का खुलासा करने का दावा दिल्ली पुलिस ने किया है, गौर हो कि जिन स्कूलों को बम की धमकी दी गई उनमें कुछ नामी स्कूल भी हैं।
दिल्ली पुलिस ने पाया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम तीन स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल उनके खुद के छात्रों द्वारा ही भेजे गए थे।
बम की धमकी प्राप्त करने वाले कई स्कूलों में से एक वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल भी है।इसके पीछे की वजह क्या थी वो हैरान करती है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह ईमेल स्कूल में नामांकित दो छात्रों द्वारा भेजा गया था, क्योंकि वे चाहते थे कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं। अधिकारी ने बताया कि दोनों छात्रों ने बताया कि उन्हें यह विचार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की पिछली घटनाओं से मिला था।उनके माता-पिता को चेतावनी दिए जाने के बाद उन्हें जाने दिया गया।
ये भी पढे़ं- दिल्ली के तीन स्कूलों को मिली बम की धमकी, मौके पर पुलिस-फायर ब्रिगेड तैनात
एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार, रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित दो और स्कूलों को उनके छात्रों द्वारा धमकी भरे ईमेल भेजे गए।
कारण एक ही था-छात्र चाहते थे कि स्कूल बंद हो।
स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली
हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी स्कूल के 12 वर्षीय छात्र ने कक्षाओं को ऑनलाइन स्थानांतरित कराने के प्रयास के तहत कथित तौर पर संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजा पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराध (दक्षिण) थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और छात्र की पहचान कर ली गई है।गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 18 दिसंबर को सेक्टर 65 स्थित श्रीराम मिलेनियम स्कूल के अधिकृत व्यक्ति से शिकायत प्राप्त हुई थी कि स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
यह ई-मेल 12 साल के लड़के ने भेजा था
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला कि यह ई-मेल 12 वर्षीय लड़के ने भेजा था। एसएचओ के मुताबिक, पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि वह उसी स्कूल का छात्र है और उसने कक्षाओं को ऑनलाइन स्थानांतरित कराने के इरादे से ई-मेल भेजा था। प्रवक्ता के मुताबिक, 'उसने कहा कि उसने अपने कृत्य की गंभीरता को समझे बिना गलती से मेल भेज दिया था। छात्र जांच में सहयोग कर रहा है और जांच जारी रही है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

आज का मौसम, 01 April 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में थमा हवाओं का दौर, अब बढ़ेगा तापमान, झेलनी पड़ेगी गर्मी

West Bengal: दक्षिण 24 परगना के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, 4 बच्चों समेत 7 की मौत

Encounter: मदुरै पुलिस के साथ मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर सुभाष चंद्र बोस ढेर, ग्लैमर काली हत्याकांड में था वांटेड

आस्था स्थलों के पास शराबबंदी, MP के 19 पवित्र स्थानों पर 1 अप्रैल से शराब बिक्री पर रोक

चिराग पासवान की बड़ी मां के साथ बदसलूकी, कमरों में लगाया ताला, पशुपति पारस पर लगा आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited