Delhi: वजीराबाद में अंडरपास तैयार, आउटर रिंग रोड का 8.5 किमी हुआ सिग्नल फ्री, जानें कब से खुलेगा
Delhi: वजीराबाद और मुकरबा चौक के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब यहां के लोगों को आउटर रिंग पर लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। क्योंकि यहां बन रहे दोनों अंडरपास अब बनकर तैयार हो चुके हैं। इन्हें अगले सप्ताह तक कभी भी ट्रैफिक के लिए खोला जा सकता है।

वजीराबाद का अंडरपास बनकर तैयार
- वजीराबाद और मुकरबा चौक के बीच बने दो अंडरपास
- रिंग रोड के दोनों तरफ रहने वाले लोगों को फायदा
- अगले सप्ताह तक कभी भी खोले जा सकते हैं दोनों अंडरपास
Delhi: वजीराबाद में आउटर रिंग से मुकरबा चौक तक सफर करने वाले वाहन चालकों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने जा रही है। अब इन इलाकों में रहने वाले लोगों को आने-जाने के लिए लंबा चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि आउटर रिंग रोड पर निर्माणाधीन दोनों यूटर्न अंडरपास अब बनकर तैयार हो चुके हैं इन अंडरपास को अगले सप्ताह तक कभी भी ट्रैफिक के लिए खोला जा सकता है। जिसके बाद वाहन चालक आउटर रिंग का करीब 8.5 किमी सिग्नल फ्री हो जाएगा। दिल्ली पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार दोनों अंडरपास बन गए हैं और इनपर अब साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। इन्हें जल्द ही खोल दिया जाएगा।
बता दें कि वजीराबाद से मुकरबा चौक के बीच आउटर रिंग रोड के एक तरफ जहां गांधी विहार, गोपालपुर जैसे बड़े इलाके हैं तो वहीं दूसरी तरफ वजीराबाद और जगतपुर का इलाका है। अभी एक तरफ से दूसरी तरह आने-जाने के लिए वाहन चालकों को करीब 3.5 किलोमीटर दूर मौजूद बुराड़ी फ्लाईओवर से यूटर्न लेकर आना पड़ता है। इसे लंबे चक्कर की वजह से आउटर रिंग पर ट्रैफिक बहुत बढ़ जाता है और यहां हमेशा जाम लगा रहता है। इस समस्या को दूर करने के लिए वजीराबाद से जगतपुर के बीच 2 यूटर्न अंडरपास बनाने का कार्य वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। इसे वर्ष 2020 में पूरा हो जाना था, लेकिन यह अब जाकर पूरा हुआ है। इन दोनों अंडरपास के बन जाने के बाद अब आउटर रिंग का करीब 8.5 किमी के क्षेत्र में लगे दो सिग्नल को बंद कर इसे सिग्नल फ्री कर दिया जाएगा।
300 मीटर की दूरी पर ही मिलेगा अंडरपासपीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों अंडरपास पर ट्रैफिक शुरू होने के बाद बाद गोपालपुर, गांधी विहार और आसपास के अन्य इलाकों से आने वाले वाहन चालक वजीराबाद जाने के लिए 300 मीटर की दूरी पर मौजूद अंडरपास से का प्रयोग करते हुए वजीराबाद और जगतपुर की तरफ जा सकेंगे। इसी तरह इन क्षेत्र में रहने वाले लोग गांधी विहार या गोपालपुर जाने के लिए रिंग रोड पर बने दूसरे यूटर्न अंडरपास का प्रयोग कर गोपालपुर की तरफ जा सकेंगे। इन दोनों अंडरपास का निर्माण सिर्फ हल्के वाहनों के लिए किया गया है। इसका उपयोग भारी वाहन नहीं कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

जहरीली शराब बनी काल! अमृतसर में 14 लोगों की गई जान, 6 अस्पताल में भर्ती

आज का मौसम, 13 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: मौसम का बदला-बदला मिजाज, कहीं लू तो कहीं बारिश, बिहार में गर्मी से राहत नहीं

Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म; आंधी और बरसात से तापमान में गिरावट, इन जिलों में जारी येलो अलर्ट

अमृतसर में साफ-सफाई में लापरवाही पर एक्शन, निगम आयुक्त को नोटिस जारी; 24 घंटे में मांगा जवाब

Faridabad: तांत्रिक के फेर में महिला ने बच्चे को नहर में फेंका, बेटे को समझ बैठी थी 'जिन्न'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited