स्कूलों के बाद दहशतगर्दों के निशाने पर म्यूजियम, 15 संग्रहालयों में बम! अफवाह से मचा हड़कंप

Bomb in Delhi : दिल्ली के 10-15 म्यूज़ियम में बम होने का ईमेल आया है। हालांकि, अभी तक ऐसी कोई विस्फोटक सामाग्री बरामद नहीं की गई।

दिल्ली में बम की अफवाह

Bomb in Delhi : दिल्ली में एक बार फिर ईमेल की दहशत है। इस बार स्कूलों, अस्पतालों की जगह म्यूज़ियम को निशाना बनाया गया है। दहशतगर्दों ने ईमेल के जरिए एक साथ 10-15 म्यूज़ियम में बम होने की धमकी दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये मेल एक साथ कई म्यूज़ियम में मंगलवार को आए, जिसमें रेल म्यूज़ियम भी शामिल है। जैसे ही इन मेल के बारे में दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली तभी से म्यूज़ियम की जांच शुरू की गई। जांच के बाद पुलिस ने इसे हॉक्स डिक्लेयर किया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है आखिरकार ये मेल किसने किए थे।

नहीं मिली कोई विस्फोटक सामाग्री

बता दें कि पिछले दिनों भी इसी तरह के मेल दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों, कॉलेज और एयरपोर्ट पर भी आए थे, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये मेल किसने किए थे। बम की सूचना ईमेल के जरिए प्राप्त हुआ है। फिलहाल, पुलिस के मुताबिक, ये धमकी महज अफवाह निकली। पुलिस अब इस सभी ईमेल के सोर्स पता करने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के करीब 200 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा कई अस्पतालों, कॉलेजों के साथ इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। हालांकि, अभी तक कहीं भी कोई भी विस्फोटक सामाग्री नहीं प्राप्त हुई है। अभी तक यह भी नहीं स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस समूह की ओर से इस तरह की फर्जी दहशत फैलाई जा रही है।

End Of Feed