Breaking News: तिहाड़ जेल में बंद KCR की बेटी के कविता की बिगड़ी तबीयत, DDU अस्पताल में हुईं भर्ती

Breaking News: तिहाड़ जेल में बंद बीआरएस नेता के कविता की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। वह धनशोधन से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

K Kavita

फाइल फोटो।

Breaking News: धनशोधन के मामले में गिरफ्तार और फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के.कविता को तेज बुखार व स्त्री रोग संबंधी समस्याओं को लेकर मंगलवार को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया। कविता (46) अस्पताल में कुछ जांच कराने के बाद वापस जेल में लाया गया।

मार्च में हुई थी गिरफ्तारी

प्रवर्तन निदेशालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाले’ से जुड़े धनशोधन के मामले में 46 वर्षीय कविता को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित आवास से इस साल 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में कविता को 11 अप्रैल को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था।

वापस भेजी गईं जेल

अधिकारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे कविता को स्त्री रोग संबंधी समस्याओं और तेज बुखार होने पर डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। उन्हें निगरानी पर रखा गया और कुछ जांच कराई गईं। उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे अस्पताल में रखने के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया। वह तिहाड़ की छह नंबर जेल में कैद हैं।

नहीं मिली थी जमानत

इस महीने की शुरुआत में दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited