बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, सब्जी मंडी में ढहा मकान, दरियांगज में स्कूल की दीवार गिरी
Delhi News: दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश के चलते सब्जी मंडी इलाके में एक मकान गिर पड़ा। बचाव दल ने मलबे से एक व्यक्ति को निकालकर अस्पताल भेजा। वसंत कुंज में दीवार गिरने से एक महिला घायल हो गई। वहीं दरियागंज में एक स्कूल की दीवार बाहर खड़ी गाड़ियों पर गिर गई। बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया।
घटनास्थल की तस्वीरें
Delhi News: दिल्ली में बुधवार शाम को हुई भारी बारिश के बाद सब्जी मंडी इलाके में एक मकान भरभरा गिर गया। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। बचाव दल ने मलबे में दबे एक व्यक्ति को निकाला और उसे अस्पताल भेजा गया। बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया और जाम के कारम बचाव दल को मौके पर पहुंचने बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा।
दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया
फायर विभाग को बुधवार रात 9 बजे के करीब सूचना मिली की सब्जी मंडी इलाके में घंटा घर रॉबिन सिनेमा के पास एक मकान गिर गया। जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। हालांकि इलाके में जाम लगने के कारण गाड़ियों को घटनास्थल पहुंचने में थोड़ा समय लगा।
स्कूल की दीवार ढहने से गाड़ियां दबी
भारी बारिश के कारण पुरानी दिल्ली के दरियागंज में एक स्कूल की चारदीवारी ढह गई और बाहर खड़ी कारों पर मलबा गिर गया। वहीं नीचे की सड़क भी धंस गई। एक अन्य घटना में दिल्ली के वसंत कुंज में दीवार गिरने से एक महिला घायल हो गई। दिल्ली नगर निगम के अनुसार बुधवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों से जलभराव की चार शिकायतें और पेड़ गिरने की तीन कॉल मिली।
ये भी पढ़ें - Rain Alert: दिल्ली में एक घंटे में 100 मिमी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट; जानें गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम
बारिश से यातायात भी प्रभावित
दिल्ली में खराब मौसम के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। यातायात पुलिस के मुताबिक, मूलचंद से चिराग दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग, अणुव्रत मार्ग, आउटर रिंग रोड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग और महात्मा गांधी मार्ग सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए और जलभराव को देखते हुए यात्रियों को उन रास्तों के बारे में भी अवगत कराया। उसने बताया कि भारी बारिश के कारण कश्मीरी गेट, करोल बाग और प्रगति मैदान सहित कई इलाके जलमग्न हो गए। दिल्ली नगर निगम ने बताया कि उसे दिल्ली के विभिन्न इलाकों से जलभराव की चार शिकायतें और पेड़ गिरने की तीन कॉल मिली ।
इनपुट-भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited