दिल्ली के मंगोलपुरी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, लोगों ने किया पथराव; मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

Action Against Encroachment: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी का बुलडोजर गरजा है, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया है और पथराव भी किया है। इसे देखते हुए मौके पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।

मंगोलपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन।

मुख्य बातें
  • मंगोलपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई।
  • स्थानीय लोगों ने विरोध के साथ किया पथराव।
  • मौके पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात।

Action Against Encroachment: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं, जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में मौके पर दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।

मस्जिद के पास कार्रवाई

बता दें कि मंगोलपुरी इलाके में मस्जिद के पास एक पार्क है, वहां पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है। स्थानीय लोग इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ और दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में पीला पंजा चल रहा है।

लोगों ने किया पथराव

बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान तनावपूर्ण स्थिति जो बनी हुई थी वह अब कम हो गई है। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए पथराव भी किया था। हालांकि, स्थिति अब कंट्रोल में है। बड़ी संख्या में मौके पर दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।

End Of Feed