मयूर विहार में देर रात भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत; तीसरे की हालत गंभीर

दिल्ली के मयूर विहार में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक कार सेंट्रल वर्ज से टकराकर विपरीत दिशा में आ गई और दूसरी कार से टकरा गई। इस हादसे में एक टैक्सी चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया-

मयूर विहार में देर रात भीषण सड़क हादसा

Delhi News: दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीसरे की हालत गंभीर है। हादसे में एक कार सेंट्रल वर्ज से टकराकर विपरीत दिशा में आ गई और दूसरी कार से टकरा गई। इस हादसे में एक टैक्सी चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

क्या हुआ था?

शिकायतकर्ता आकाश के अनुसार, वह अपनी कार से नोएडा से दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक कार सेंट्रल वर्ज से टकराकर उसकी कार में जा घुसी। हादसे में कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत कैलाश अस्पताल, सेक्टर 27, नोएडा ले जाया गया, जहां सुमन नामक महिला को मृत घोषित कर दिया गया। टैक्सी चालक का शव एलबीएस अस्पताल भेज दिया गया।

आरोपी फरार

हादसे के बाद आरोपी कार का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक कैब चालक के भाई ने बताया कि उसकी भाभी सुमन का इलाज के दौरान निधन हो गया।

End Of Feed