Delhi Accident: साउथ दिल्ली में कोहरे का कहर, डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत

Delhi Accident: पूरी दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है। इस दौरान धुंध के कारण सुबह एक ऑडी कार डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

साउथ दिल्ली में कोहरे का कारण डिवाइडर से टकराई कार

Delhi Accident: साउथ दिल्ली के बीकाजी कामा प्लेस पर एक सड़क दुर्घटना हो गई है। यहां ऑडी गाड़ी ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धुंध के कारण कार चालक को रास्ता सही से न दिखने के कारण उसने ऑडी को डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

पुलिस ने बताया कि वाहन चालक कार घटनास्थल पर छोड़ वहां से फरार हो गया है। पुलिस ने ऑडी कार बरामद कर ली है और उसमें सवार लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

दिल्ली में कोहरे का कहर

मौसम विभाग ने दिल्ली में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। शुक्रवार को भी शहर में घना कोहरा छाया हुआ था और आज भी दिल्ली में सुबह की शुरुआत घने कोहरे की मोटी चादर के साथ हुई। कोहरे के कारण सड़क यातायात प्रभावित रहा है। जीरो विजिबिलिटी के चलते लोगों को सतर्क रहते हुए वाहन चलाने के लिए कहा जा रहा है। वाहन को लाइट जलाकर धीमी गति में वाहन चलाने की सलाह दी गई है, ताकि कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकें।

End Of Feed