साउथ दिल्ली में कार चालक की दबंगई, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटका कर घसीटा; मामला दर्ज
Delhi News: साउथ दिल्ली में क कार सवार ने रेल लाइट पार कर पुलिस कर्मियों को टक्कर मारी। जिसके बाद घायल ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है-
साउथ दिल्ली में कार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रौंदा (फाइन फोटो)
Delhi News: साउथ दिल्ली में एक कार सवार द्वारा दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रौंदने का मामला सामने आया है। यह घटना दो नवंबर को बहर सराय रोड पर हुई, जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। कार चालक ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर बोनट पर लटका कर भागने का प्रयास किया।
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कार ने मारी टक्कर
इस मामले की जानकारी तब मिली, जब पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को एक कॉल प्राप्त हुई। कॉल में बताया गया कि बहर सराय रेड लाइट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एक कार ने टक्कर मार दी है। पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद सर्कल इंस्पेक्टर हरी राम और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि घायल ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है।
रेड लाइट तोड़कर पुलिस कर्मियों को रौंदा
पुलिसकर्मी एएसआई प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान का उपचार चल रहा था। दोनों घायल पुलिसकर्मी होश में थे और उनकी स्थिति स्थिर बताई गई। एएसआई प्रमोद ने बताया कि वह दो नवंबर को वेदांत देशिका मार्ग पर करीब शाम 7:45 बजे एक कार लाल बत्ती तोड़ते हुए उनकी ओर बढ़ी।
ये भी जानें- Almora Bus Accident: PM मोदी ने शोक-संवेदना प्रकट की, PMNRF से मुआवजे की घोषणा
20 मीटर तक पुलिस कर्मियों को घसीटता रहा
जब हेड कांस्टेबल शैलेश ने कार को रोकने के लिए इशारा किया, तो चालक ने कार रोकी, लेकिन जब शैलेश ने उसे बाहर आने के लिए कहा, तो चालक ने भागने का प्रयास किया और उन्हें लगभग 20 मीटर तक खींचते हुए ले गया। एएसआई प्रमोद ने आरोप लगाया कि कार चालक ने उनके कर्तव्यों में बाधा डालने के साथ ही उन्हें जान से मारने की कोशिश की। इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटनास्थल पर पुलिस ने मोबाइल क्राइम और फॉरेंसिक टीम को भेजा, जिसने जांच की। जांच में पता चला कि आरोपी की कार जय भगवान नाम के नाम पर पंजीकृत है, जो वसंत कुंज, नई दिल्ली का निवासी है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
इनपुट- IANS
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
अल्मोड़ा बस हादसा : मृतकों की संख्या 36 तक पहुंची, मर्चुला के पास खाई में गिरी बस; PM-CM ने की मुआवजे की घोषणा
Almora Bus Accident: PM मोदी ने शोक-संवेदना प्रकट की, PMNRF से मुआवजे की घोषणा
कल गाजियाबाद आएंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, इन इलाकों में हो सकती है ट्रैफिक जाम की समस्या
अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो, यहां देखें
दिवाली की छुट्टी मनाने इंदौर आए छात्रों की कार कंटेनर से टकराई, एक की मौत; पांच की हालत गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited