Delhi News: दिल्ली में कार शोरूम को फिर से मिली धमकी, एक महीने पहले हुई थी गोलीबारी

Delhi News: दिल्ली के नारामयणा में फिर से एक लग्जरी कार शोरूम को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पुलिस ने मामले में शामिल एक व्यकित को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति का किसी गिरोह से कोई संपर्क नहीं है। आिए जानें क्या है पूरा मामला-

दिल्ली में कार शोरूम को फिर से मिली धमकी (सांकेतिक फोटो)

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने नारायणा स्थित पुरानी लग्जरी कारों के शोरूम में पिछले महीने एक विदेशी ‘गैंगस्टर’ के निर्देश पर इसी शोरूम में गोलीबारी हुई थी। अब फिर से यहीं कथित तौर पर धमकी भरा पत्र भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि धमकी भरा पत्र भेजने के आरोप में गिरफ्तार करण ढींगरा का किसी गिरोह से कोई संपर्क नहीं है। वह पिछले दिनों कार शोरूम में हुई गोलीबारी की घटना का फायदा उठाना चाहता था।
मामले में चार लोग गिफ्तार
इससे पहले गोलीबारी प्रकरण में कथित संलिप्तता के आरोप में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने विदेशी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के निर्देश पर शोरूम मालिक से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि चार अक्टूबर की शाम साढ़े सात बजे नारायणा विहार स्थित कार स्ट्रीट शोरूम को रंगदारी मांगने का धमकी भरा हस्तलिखित पत्र मिला। भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
End Of Feed