Delhi News: देर रात DJ बजाने को लेकर दो किराएदारों के बीच बहस, बीच-बचाव में आए केयरटेकर की हत्या

Delhi News: दिल्ली के द्वारका में रात को तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर दो किरायदारों के बीच लड़ाई हो गई, जिसमें हस्तक्षेप करने वाले केयरटेकर को गोली मारी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है-

केयरटेकर की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi News: दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां द्वारका के मोहन नगर इलाके में तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर दो किरायेदारों के बीच हो रहे विवाद में हस्तक्षेप करने पर, इमारत की देखभाल करने वाले 36 साल के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बबलू के पेट में गोली लगी और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘सोमवार देर रात मोहन गार्डन पुलिस थाने को एक अस्पताल से हत्या के संबंध में पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) कॉल मिली। पुलिस के दल को अस्पताल भेजा गया जहां गोली लगने से घायल बबलू मिला।’’
दोनों पक्षों में डीजे को लेकर झगड़ा
अधिकारी ने बताया कि बबलू के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में रखा गया है। पुलिस के अनुसार, इमारत में रहने वाला किरायेदार पुजित (27) तेज आवाज में संगीत बजा रहा था, तभी दूसरे किरायेदार लवनीश ने इस पर आपत्ति जताई और उनके बीच झगड़ा हो गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘बीती रात दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद जिम सप्लीमेंट आपूर्तिकर्ता लवनीश और उसका चचेरा भाई अमन पुजित को छत पर ले गए।’’
End Of Feed