मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ जारी,हिरासत में मंत्री गोपाल राय

दिल्ली की नई आबकारी नीति वैसे तो सिस्टम में नहीं है। लेकिन उसका असर सामने नजर आ रहा है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। लेकिन उससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आप के दूसरे नेता सिसोदिया की गिरफ्तारी का डर जता चुके हैं।

Delhi new excise policy: नई आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है। इन सबके बीच दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। इससे पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया और राजघाट पर सांसद संजय सिंह के साथ मौन प्रार्थना की। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें जेल जाने से डर नहीं लगता। लेकिन उससे पहले आप के कद्दावर नेताओं ने गिरफ्तारी वाली राग अलापना शुरू कर दिया है। इससे पहले 19 फरवरी को पूछताछ के लिए सीबीआई ने बुलाया था। लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि बजट में बिजी हूं लिहाजा समय दीजिए। उन्होंने यह भी कहा कि जांच में पहले की तरह वो सहयोग करते रहेंगे। यही नहीं उनका दल कट्टर ईमानदार दल है। बताया जा रहा है कि मंत्री जी से पूछताछ( Manish Sisodia CBI questioning) के लिए सीबीआई ने सवालों की लंबी सूची तैयार की है। बता दें कि इस समय वो दिल्ली सरकार में वित्त मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गिरफ्तारी के मुद्दे पर बीजेपी नेता कहते हैं कि अगर गलत नहीं किया तो डरना क्या। दरअसल आप के नेताओं को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की आदत पड़ चुकी है।

पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने क्या कहा

आबकारी नीति मामले में सीबीआई पूछताछ से पहले सिसोदिया ने कहा कि देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने के लिए जेल जाना पड़े भी तो कोई परवाह नहींआज सीबीआई के सामने पेश होउंगा और पूरा सहयोग करूंगा।

'सूत्रों से पता है सिसोदिया की होगी गिरफ्तारी'

इसी तरह से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी शुक्रवार को दावा किया कि उन्हे सूत्रों से पता है कि रविवार को सीबीआई डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लेगी। सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। अगर उनकी गिरफ्तारी होती है तो दुखद होगा। इसी तरह आप विधायक आतिशी ने कहा कि रविवार को मनीष सिसोदिया सीबीआई द्वारा पूछताछ में शामिल होकर पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे। पिछले 10 वर्षों में करीब दो सौ कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। लेकिन केंद्र की सरकार एक भी मामले में यह सिद्ध नहीं कर सकी कि आप के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, यदि ऐसा है तो उसके पीछे हमारा कट्टर ईमानदार होना है।मनीष सिसोदिया इस बात का डर पहले ही जता चुके हैं कि केंद्रीय एजेंसी उनकी गिरफ्तारी कर सकती है। केंद्र की सरकार बदले की राजनीतिक के सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है और उनसे पुख्ता तौर पर पता है कि उनकी गिरफ्तारी जरूर होगी।

'मनीष ने जो किया वो कोई नहीं कर सकता'

दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सिसोदिया की सराहना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मनीष वह शख्स हैं, जिन्होंने आजादी के 75 साल बाद इस देश के गरीब लोगों को उम्मीद दी है कि उनके बच्चों का भी भविष्य अच्छा हो सकता है। आज दिल्ली में गरीब के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बन रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने उन्हें बहुत उम्मीद दी है। सिसोदिया से पिछले साल 17 अक्टूबर को एक दिन के लिए पूछताछ की गई थी, लगभग एक महीने पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने बिचौलियों और शराब व्यापारियों सहित सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिसमें मंत्री को आरोपी के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया था। लेकिन एजेंसी ने उन्हें क्लीन चिट नहीं दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited