Delhi Crime: CGST दिल्ली ने 1285 करोड़ के फ्रॉड का भंडाफोड़ किया, 2.05 करोड़ कैश बरामद, हवाला लिंक भी मिले

Delhi Crime : इस मामले की जांच में पता चला कि अरोरा के दुबई में लिंक है ,उसके जरिए ही तस्करी और पैसों का लेनदेन हो रहा था मामले की आगे की जांच के लिए ED और NIA को ट्रांसफर किया जा सकता है

प्रतीकात्मक फोटो

CGST दिल्ली को बड़ी कामयाबी मिली है, उसने 1285 करोड़ के फ्रॉड का भंडाफोड़ किया, साथ इस मामले में हवाला लिंक भी मिले हैं। छापेमारी में 2.05 करोड़ कैश बरामद हुए, महंगे सामान जैसे iPhone की तस्करी और बेचने में फ्रॉड हुआ इस मामले में मुख्य आरोपी कपिल अरोरा गिरफ्तार किया गया है।

कई जगहों पर छापेमारी हुई जिसमें करोलबाग की गफ्फार मार्केट में कपिल अरोरा के ऑफिस और उसके ईस्ट पटेल नगर में घर में, उसके ऑफिस से 13 लाख कैश और घर से उसकी पत्नी के कब्जे से 2.05 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं।

End Of Feed