खेल-खेल में गई जान.. मॉल में एस्केलेटर से फिसलने की कोशिश में गिरा बच्चा, परिवार संग फिल्म देखने आया था मासूम
Delhi News: दिल्ली के तिलक नगर में स्थित एक मॉल में तीन साल का बच्चा अपने परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए आया था। जब उसके परिवार के लोग टीम खरीदने में बिजी थे। तभी बच्चा एस्केलेटर के पास आया और फिसलने की कोशिश में रेलिंग से नीचे गिर गया। बच्चे के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मॉल में एस्कलेटर की रेलिंग से गिरा बच्चा
Delhi News: दिल्ली के तिलक नगर स्थित एक मॉल में मंगलवार शाम को एक तीन साल का बच्चा एक्सलेटर से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चा अपनी मां और परिवार के अन्य लोगों के साथ फिल्म देखने के लिए मॉल में आया था। जब उसके परिजन टिकट खरीद रहे थे। इसी दौरान बच्चा एस्केलेटर के पास चला गया और उसकी रेलिंग से जमीन पर गिर गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चे को बताया मृत
घायल बच्चे को उसके परिजन तुरंत दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मॉल प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई। साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की छानबीन में जुट गई।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज की पहचान बन गए सूरज का सातवां घोड़ा लिखने वाले डॉ. धर्मवीर भारती
रेलिंग पर फिसलने की कोशिश में गिरा बच्चा
पुलिस ने बताया कि डीडीयू अस्पताल से मंगलवार शाम 7 बजे एक मृत बच्चे को अस्पताल लाए जाने की सूचना मिली। मामले की जांच में पता चला कि उत्तम नगर से एक महिला तिलक नगर के मॉल में फिल्म देखने आई थी। महिला के साथ में परिवार की अन्य महिलाएं और बच्चे भी थे। शाम करीब 5:45 बजे महिला टिकट खरीद रही थी। तभी विशाल नाम 3 साल का बच्चा एस्केलेटर पर आ गया। वह एक्सेलेटर की हैंडरेल पर फिसलने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान अचानक उसका बैलेंस बिगड़ने से वह ऊंचाई से गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मॉल की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में कर लिया है और उसके आधार पर छानबीन कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 15 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कहर बरपा रही ठंड, आज फिर से बारिश से भीगेंगे ये राज्य, कश्मीर में बर्फबारी के आसार
Agra Fire: होटल के बेसमेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने पाया काबू, टूरिस्टों को भी सुरक्षित निकाला बाहर
Maha Kumbh 2025: कुंभ के खात्मे के लिए मुगलों-अंग्रेजों ने लगाया एड़ी चोटी का जोर, नागाओं ने आक्रांताओं को चटाई धूल; Video में देखें पूरा सच
बदल जाएगा मधुबनी का मिजाज, कमला रिवर फ्रंट होगा गुलजार; सेल्फी प्वाइंट बना देगा आपका दिन
MP में बड़ा हादसा, छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं धंसा; 3 मजदूर मलबे में दबे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited