खेल-खेल में गई जान.. मॉल में एस्केलेटर से फिसलने की कोशिश में गिरा बच्चा, परिवार संग फिल्म देखने आया था मासूम

Delhi News: दिल्ली के तिलक नगर में स्थित एक मॉल में तीन साल का बच्चा अपने परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए आया था। जब उसके परिवार के लोग टीम खरीदने में बिजी थे। तभी बच्चा एस्केलेटर के पास आया और फिसलने की कोशिश में रेलिंग से नीचे गिर गया। बच्चे के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मॉल में एस्कलेटर की रेलिंग से गिरा बच्चा

Delhi News: दिल्ली के तिलक नगर स्थित एक मॉल में मंगलवार शाम को एक तीन साल का बच्चा एक्सलेटर से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चा अपनी मां और परिवार के अन्य लोगों के साथ फिल्म देखने के लिए मॉल में आया था। जब उसके परिजन टिकट खरीद रहे थे। इसी दौरान बच्चा एस्केलेटर के पास चला गया और उसकी रेलिंग से जमीन पर गिर गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चे को बताया मृत

घायल बच्चे को उसके परिजन तुरंत दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मॉल प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई। साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की छानबीन में जुट गई।

End Of Feed