दिल्ली के चाणक्यपुरी में बड़ा हादसा, तेज बारिश के चलते बच्चे की डूबने से हुई मौत
Delhi Rain Incident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एक वीवीआईपी इलाके में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक लड़के की डूबने की वजह से मौत हो गई। बता दें कि 15 वर्षीय एक लड़का सड़क पर खेल रहा था उसी वक्त पानी के तेज बहाव आया और फिर उसका शव बरामद हुआ।

डूबने से बच्चे की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Rain Incident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एक वीवीआईपी इलाके में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक लड़के की डूबने की वजह से मौत हो गई। जी, हां। 15 वर्षीय एक लड़के की जलभराव वाली सड़क पर डूबने की वजह से मौत हो गई।
कब हुई यह घटना?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चाणक्यपुरी इलाके में एक लड़का भारी बारिश के बीच दोपहर 12 बजे खेल रहा था। उस वक्त पानी का बहाव बेहद तीव्र हो गया और फिर उसके बाद बच्चे का शव बरामद हुआ। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बच्चे की डूबने की वजह से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री को आया हार्ट अटैक, CISF जवानों ने यूं बचाई जान
जलभराव से यातायात प्रभावित
दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने बताया कि अब तक उन्हें यातायात संबंधी 15 शिकायतें और जलभराव की 12 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि जीटीके डिपो के पास जलभराव के कारण जीटीके रोड पर यातायात प्रभावित हुआ है। यातायात को वजीराबाद की ओर मोड़ दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मोती बाग चौक के पास जलभराव के कारण मोती बाग चौक से आरके पुरम सेक्टर-8 की ओर जाने वाले मार्ग पर आरटीआर पर यातायात प्रभावित हुआ।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

Delhi Pollution: 'दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन होंगे शुरू'

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आया धमकी भरा कॉल, कॉलर ने दावा किया कि 'वो कसाब का भाई बोल रहा है'

दिल्ली में खत्म होगी पानी की किल्लत, लगेंगे 249 नये ट्यूबवेल; एक हजार टैंकर घर पहुंचाएंगे पेयजल

12 दिन रहे डिजिटल अरेस्ट, धमकी देकर ट्रांसफर करवाए 3.5 करोड़ रुपये; ऐसे ठगे गए रिटायर्ड कर्नल

गुजरात में एयरफोर्स का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, लगी भीषण आग; एक पायलट सुरक्षित एक की तलाश जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited