50 दिन तक बंद रहेगा चिराग दिल्ली फ्लाइओवर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी

चिराग दिल्ली फ्लाइओवर के बंद होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना होगा। हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल का सुझाव दिया गया है।

मरम्मत कार्य के लिए चिराग दिल्ली फ्लाइओवर बंद

Chirag Delhi flyover: चिराग दिल्ली फ्लाइओवर की मरम्मत का काम 12 मार्च से शुरू होने जा रहा है और 50 दिन बाद खोला जाएगा। जाहिर है कि इसकी वजह से लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना होगा। यह फ्लाइओवर मथुरा रोड से आईजीआई एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क का हिस्सा है और हर दिन करीब 50 हजार वाहन गुजरते हैं। लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवायजरी भी जारी की गई है।एक कैरिजवे के मेंटीनेंस में करीब25 दिन का समय लगेगा, इस तरह से दोनों हिस्सों को दुरुस्त करने में कुल 50 दिन लगेंगे। ऐसी सूरत में जाम का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ खास सलाह दी है।

संबंधित खबरें

ट्रैफिक एडवायजरी

  • धौलाकुआं, एम्स और डिफेंस कॉलोनी की तरफ आने वाले यात्रियों को नेहरू प्लेस फ्लाइओवर के नीचे से दायीं तरफ मुडने की सलाह दी गई है।
  • आईआईटी दिल्ली से ग्रेटर कैलाश और नेहरू प्लेस की तरफ जाने वाले यात्री पंचशील फ्लाइओवर के नीचे से अगस्त क्रांति मार्ग होते हुए मूलचंद फ्लाइओवर के नीचे जाकर लाला लाजपत राय मार्ग की तरफ मुड़ सकते हैं।
  • इसके अलावा आईआईटी से ग्रेटर कैलाश-नेहरू प्लेस जाने वालों के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग है। आईआईटी फ्लाइओवर से अरबिंदो मार्ग की तरफ मुड़ने के साथ आउटर रिंग रोड पकड़ मूलचंद फ्लाइओवर के नीचे से लाल लाजपत राय मार्ग की तरफ मुड़ें और अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
संबंधित खबरें

हैवी वाहनों पर फिलहाल रोक नहीं

संबंधित खबरें
End Of Feed