Christmas 2023: क्रिसमस से पहले दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, कई जगह ट्रैफिक रूट बदला; दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi News: क्रिसमस पर दिल्ली वासियों को ट्रैफिक से दो-चार नहीं होना पड़े, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि क्रिसमस के मद्देनजर दिल्ली में चर्चों के पास विभिन्न मार्गों पर विशेष यातायात व्यवस्था प्रभावी रहेगी। कृपया सलाह का पालन करें।
दिल्ली पुलिस ने क्रिसमस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
Delhi News: राजधानी दिल्ली में क्रिसमस के जश्न को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। कई जगहों पर पहले से ही कार्यक्रम चल रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने क्रिसमस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चर्च, मॉल और विभिन्न बाजारों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां आमतौर पर क्रिसमस की शाम को भारी भीड़ देखी जाती है। अधिकारी ने कहा कि भीड़भाड़ वाले कई बाजार क्षेत्रों में पहले से ही अतिरिक्त पुलिस बल और अतिरिक्त सुरक्षा चौकियां स्थापित की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थानों के प्रभारियों से मुलाकात की और उनसे क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर अपने अधिकार क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने को कहा हैं।
दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
संबंधित खबरें
वहीं क्रिसमस पर दिल्ली वासियों को ट्रैफिक से दो-चार नहीं होना पड़े, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं, तो पहले यह एडवाइजरी जरूर देख लें। ताकि आपका जश्न फीका नहीं पड़े। दिल्ली पुलिस ने क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए कई जगहों पर डायवर्जन किया गया है। क्रिसमस के मौके दिल्ली के कई चर्चों में भारी भीड़ जुटने वाली है। जिसके चलते ट्रैफिक रूट का पालन करना जरूरी होगा। दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने रूट डायवर्जन की पूरी जानकारी दी है।
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, आरएमएल से गोल डाक खाना, अशोक रोड पर पटेल चौक से गोल डाक खाना तक, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस से बाबा खड़क सिंह तक रूट डायवर्ट किया जा सकता है। इसके अलावा भाई वीर सिंह मार्ग/काली बाड़ी टी-प्वाइंट से गोल डाक खाना की ओर जाने वाले रूट को भी डायवर्ट किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है; बाबा खड़क सिंह मार्ग, संसद मार्ग, चर्च रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, पटेल चौक पर ज्यादा ट्रैफिक रहने की उम्मीद है। ऐसे में इन रास्तों पर जाने से बचें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Mangaluru News: शख्स ने पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर ट्रेन से कटकर दी जान; कुछ ही घंटों में खत्म हुआ परिवार
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
बिहार DGP के घर के पास ज्वेलरी शोरूम में बड़ी लूट, अपराधियों ने बंदूक के बल पर दिया वारदात को अंजाम
राजस्थान वासी जोरदार ठंड के लिए रहें तैयार, तेजी से लुढ़क रहा पारा, जयपुर में चल रहीं सर्द हवाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited