Delhi News: सुप्रीम कोर्ट के रसोइया की बेटी ने किया कमाल, सम्मानित करने खुद सीजेआई पहुंचे

Delhi News: सुप्रीम कोर्ट में रसोइया के रूप में कार्यरत पिता की बेटी ने कमाल कर दिखाया है। एलएलबी की शिक्षा प्राप्त कर रही बेटी को विदेश की बड़े लॉ स्कूलों से एलएलएम में प्रवेश प्रस्ताव मिला है। उनकी इस उपलब्धि पर सीजेआई द्वारा प्रज्ञा को सम्मानित किया गया है।

सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट की कुक बेटी को सम्मानित किया

Delhi News: एक पिता के जीवन का सबसे सुखद और गर्व का समय वह होता है जब उसके बच्चे तरक्की कर आगे बढ़ते हैं। ऐसे ही एक पिता हैं, जिनका सीना उनकी बेटी की तरक्की से चौड़ा हो गया। ये कहानी एक ऐसे पिता की है जो दशकों से सुप्रीम कोर्ट में रसोइया के रूप में कार्यरत है। उन्होंने कई जजों और उनके परिवार के लिए खाना बनाया है। उन्हें इस काम से बहुत खुशी मिलती है। लेकिन इससे बड़ी खुशी उन्हें तब मिली जब उनकी बेटी ने लॉ कर उनका नाम रोशन करना शुरू किया। आज उनकी बेटी को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और अन्य सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा सम्मानित किया गया है। अपने खाने से न्यायाधीशों को खुशी देने वाले इस पिता ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन उनकी बेटी को इन्हीं जजों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। आइए आज आपको उनकी बेटी प्रज्ञा के बारे में बताएं।

कौन है प्रज्ञा सामल

प्रज्ञा सामल एमिटी लॉ स्कूल से एलएलबी की शिक्षा प्राप्त कर रही है और हर साल मेरिट लिस्ट में अव्वल रहती हैं। आगे एलएलएम करने के लिए प्रज्ञा को किसी एक संस्थान से नहीं बल्कि विदेश की कई संस्थानों में प्रवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें इन शैक्षणिक संस्थानों द्वारा स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई है। बता दें कि प्रज्ञा को कोलंबिया लॉ स्कूल, शिकागो लॉ स्कूल, कैरी लॉ स्कूल, बर्कले लॉ स्कूल और मिशिगन लॉ स्कूल से प्रवेश प्रस्ताव मिला है। इसमें बर्कले द्वारा उन्हें 30,000 डॉलर और मिशिगन द्वारा 50,000 डॉलर की स्कॉलरशिप की पेशकश की गई है।

अच्छे ऑफर के साथ प्रज्ञा मिशिगन लॉ स्कूल के प्रस्ताव को स्वीकार करने की सोच रही हैं, क्योंकि मिशिगन द्वारा उन्हें अन्य संस्थानों के मुकाबले अच्छी स्कॉलरशिप दी जा रही है। एक अच्छे संस्थान के साथ बेहतर स्कॉलरशिप प्राप्त करने का मौका कोई क्यों ही छोड़ना चाहेगा। विदेश के बड़े संस्थानों के प्रवेश का प्रस्ताव पाने वाली और अपने लॉ स्कूल में हमेशा अव्वल रहने वाला प्रज्ञा शुरुआत से ही अपने पिता का नाम रोशन कर रही हैं। लेकिन उनके पिता के लिए सबसे अधिक गौरवान्वित समय वो रहा जब उनकी बेटी को सीजेआई और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों द्वारा सम्मानित किया जा रहा था।

End Of Feed