योग क्लास बंद होने के लिए LG-BJP जिम्मेदार, दिल्ली सरकार ने लोगों से मांगी मदद

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आखिर बीजेपी और एलजी को योग की कक्षाओं से क्या आपत्ति है। ये दोनों लोग तीर चला दिल्ली की जनता को घायल कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली

मुख्य बातें
  • दिल्ली में योगा क्लास फिर से शुरू
  • मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी
  • सीएम केजरीवाल ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली में चार दिसंबर को एमसीडी का चुनाव होना है। बीजेपी एक तरफ अपने प्रदर्शन को एक बार फिर दोहराने का दावा कर रही है तो आम आदमी पार्टी का कहना है कि अब बदलाव की बयार बह रही है। दिल्ली की जनता बीजेपी के वादों और दावों से थक चुकी है। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को 10 गारंटी की घोषणा की तो शनिवार को गौतम बुद्ध का जिक्र कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और उपराज्यपाल पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और एलजी दोनों दिल्ली की जनता पर तीर पर तीर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महज दिल्ली की जनता को परेशान करने की नीयत से योगा क्लासेज को बंद कर दिया गया। भला योग से किसी को क्या आपत्ति हो सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार एक बार फिर से योगा क्लास शुरू करने जा रही है।

योग क्लास के लिए लोगों से सहयोग की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योग शिक्षकों के वेतन में योगदान करने के लिए व्हाट्सऐप नंबर जारी किया। उन्होंने कहा दिल्ली की जनता को स्वस्थ रखने की उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। भले ही इस काम में बीजेपी और एलजी की तरफ से रोड़े अटकाए जाएं उनकी नीयत साफ है। वो लोगों की मदद से एक बार फिर योग क्लास शुरू कराएंगे।

End Of Feed