राजधानी में 'दिल्ली सोलर पोर्टल' लॉन्च, अब उपभोक्ता करेंगे अतिरिक्त बिजली का उत्पादन; ऐसे करें आवेदन

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोलर पोर्टल लॉन्च किया है। इसके तहत अब छत पर बिजली का उत्पादन हो सकेगा और सरकार इसके लिए सब्सिडी भी देगी। जानें इसके लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन।

फाइल फोटो।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शहर के लोगों द्वारा छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए एकल खिड़की समाधान के रूप में ‘दिल्ली सोलर पोर्टल’ पेश किया। पोर्टल की मदद से दिल्लीवासी अब छतों पर सौर पैनल लगाकर ‘प्रोज्यूमर’ (अतिरिक्त सौर ऊर्जा उत्पन्न करने वाले बिजली उपभोक्ता) बन सकते हैं। आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में पोर्टल शुरू करते हुए कहा कि यह इस साल 14 मार्च को पेश की गई आम आदमी पार्टी की सरकार की सौर नीति के अनुरूप छत पर (रूफटॉप) 750 मेगावाट सौर बिजली उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा।

कैसे करें आवेदन?

आतिशी ने कहा कि छतों पर सौर पैनल लगाने से 400 यूनिट से अधिक मासिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा। पोर्टल पर छतों पर पैनल लगाने के लिए सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगी। इसमें एक सौर कैलकुलेटर होगा, जिससे किसी खास छत पर सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता, होने वाली बचत, विक्रेताओं की सूची और सौर संयंत्र की दर का अनुमान लगाया जा सकेगा। इसके लिए solar.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

बिना चक्कर काटे होगा काम

आतिशी ने कहा कि नेट मीटरिंग और सब्सिडी के लिए भी आवेदन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा और उपभोक्ताओं को इसके लिए किसी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो घरेलू बिजली उपभोक्ता अपनी आवश्यकता से अधिक सौर ऊर्जा उत्पन्न करेंगे, उन्हें सरकार द्वारा तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से उत्पादन आधारित प्रोत्साहन दिया जाएगा।

End Of Feed