मुश्किल में केजरीवाल, घर की मरम्मत में अनियमितताओं का ऑडिट करेगा कैग, 'शीशमहल' से हुआ था पर्दाफाश
उपराज्यपाल वी के सक्सेना के कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने 24 मई को प्राप्त एक पत्र पर गौर करने के बाद विशेष कैग ऑडिट की सिफारिश की थी।
kejriwal
ये भी पढ़ें- बीजेपी ने शीशमहल के बाद आप के खिलाफ चलाया अभियान
उन्होंने दावा किया कि पत्र उपराज्यपाल कार्यालय से मिला था और इसमें मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के पुनर्निर्माण में घोर और प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय या सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बता दें कि टाइम्स नाउ नवभारत के ऑपरेशन शीशमहल में खुलासा हुआ था कि किस तरह सीएम केजरीवाल के घर की मरम्मत में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। इस खुलासे के बाद दिल्ली में सियासी घमासान मच गया था।
बीजेपी ने खोला मोर्चाअप्रैल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले पर टाइम्स नाउ नवभारत के सनसनीखेज खुलासे के बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान छिड़ा हुआ है। अप्रैल में दिल्ली भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़ी संख्या में बुधवार को केजरीवाल के आवास की तरफ कूच किया था। भाजपा नेताओं ने कहा था कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को लूटने का काम किया है। उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन में खर्च हुए 45 करोड़
बता दें कि चैनल ने अपने 'ऑपरेशन शीशमहल' में खुलासा किया कि केजरीवाल के बंगले के मरम्मत (रेनोवेशन) में करीब 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। चैनल ने सवाल उठाया कि सादगी और नैतिकता की बात करने वाले मुख्यमंत्री ने अपने आवास के लिए इतनी भारी-भरकम राशि क्यों खर्च की? टाइम्स नाउ नवभारत के इस खुलासे के बाद जहां AAP बैकफुट पर है। इस खर्च के बचाव में वह पीएम आवास एवं अन्य मुख्यमंत्रियों के आवास पर होने वाले खर्च की दलीलें दे रही है। केजरीवाल का बचाव आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा जैसे नेता कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
आ गई डेट, इस दिन खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! उद्घाटन के साथ हो सकता है PM मोदी का रोड शो
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में रजाई के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
अब बेझिझक लें EV, चार्ज करने की नहीं होगी चिंता; ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 15 चार्जिंग स्टेशन
पुलिस ने दिल्ली-मेरठ रोड पर थूक लगाकर रोटी बनाने वालों पर कार्रवाई, नाज होटल का मालिक गिरफ्तार
संगम नगरी में पीएम मोदी, कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स सहित 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited