दिल्ली में भीषण शीतलहर, कोहरे ने घटाई ट्रेनों की स्पीड; कई विमानों पर पड़ा असर

देश के कई हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर अब दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण, ट्रेनें और फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। यात्रियों को घंटों स्टेशनों और एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है।

photo

फाइल फोटो।

देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली एनसीआर भी इससे अछूता नहीं है, लेकिन अब इसका असर ट्रेनों और विमानों के परिचालन पर पड़ रहा है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें तय समय से काफी देरी से चल रही है। वहीं, कई फ्लाइट को देरी से उड़ान भरना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस समय के सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री अधिक है।

कोहरे से विमान सेवा प्रभावित

आईएमडी के अनुसार, सापेक्षिक आर्द्रता 99 प्रतिशत दर्ज की गई और दिन में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की वजह से ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। सुबह के समय घने कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात बाधित हुआ। कम दृश्यता के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है।

ट्रेनों की धीमी हुई रफ्तार

बता दें कि कोहरे के कारण ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ का परिचालन रद्द कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में खराब वायु गुणवत्ता ने चुनौतियों को और बढ़ा दिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 दर्ज किया। एक्यूआई 274 बताता है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘‘खराब’’ श्रेणी में है। सीपीसीबी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 201 से 300 के बीच का एक्यूआई खराब वायु गुणवत्ता को दर्शाता है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

इनपुटः भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited