Delhi Cold Wave: दिल्ली वालों पर सर्दी और प्रदूषण की दोहरी मार, वीकेंड पर फिर से शीतलहर की मार

Delhi Cold weather:आईएमडी ने कहा कि लोधी रोड, पालम, जाफरपुर और मयूर विहार सहित राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे गिर गया।

दिल्ली आने वाली कम से कम 21 ट्रेन कोहरे के कारण डेढ़ से पांच घंटे तक विलंबित हुईं

Cold Wave in Delhi: दिल्ली में सर्दी का सितम मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान हिमालय से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में चलीं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी।राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सुबह के दौरान हल्का कोहरा छाने की वजह से दृश्यता घट गई, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।सिंधु-गंगा के मैदानी क्षेत्र और देश के मध्य व पूर्वी हिस्सों के इलाकों में घना कोहरा छाने से रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ।आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस कुछ इलाकों में दर्ज किया गया है वहीं अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी।अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत बहुत घना कोहरा और शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है।दिल्ली में प्रदूषण की वजह से भी बहुत ज्यादा स्थिति खराब देखने को मिल रही है आज दिल्ली का AQI बहुत खराब श्रेणी में है पीएम 2.5 दिल्ली का 353 है।

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली आने वाली कम से कम 21 ट्रेन कोहरे के कारण डेढ़ से पांच घंटे तक विलंबित हुईं।इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण सोमवार की रात पांच उड़ानों का मार्ग जयपुर की ओर परिवर्तित किया गया।

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, 'कोहरे और आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में कड़ाके की ठंड रही। दिल्ली के कुछ हिस्सों और राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 'शीत दिवस' की स्थिति देखी गई।”एक 'शीत दिवस’ तब होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है। एक ‘गंभीर ठंडा दिन’ तब होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक कम होता है।

End Of Feed